शख्सियत featured मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल: पंचम दा की जिंदगी से जुड़े ऐसे राज, जो कोई नहीं जानता

15 42 बर्थडे स्पेशल: पंचम दा की जिंदगी से जुड़े ऐसे राज, जो कोई नहीं जानता

नई दिल्ली।  बारिश का मौसम हो और पंचम दा के गाने को ना गाया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता हिंदी म्यूज़िक को सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले पंचम दा यानी आर.डी.बर्मन का आज (27जून) बर्थडे हैं। आज हम आपको पंचम दा की उस निजी जिदंगी से रुबरू कराने जा रहे हैं जो आपने अभी तक नहीं सुना होगा।

15 42 बर्थडे स्पेशल: पंचम दा की जिंदगी से जुड़े ऐसे राज, जो कोई नहीं जानता

पंचम दा एक ऐसी शख्सियत थे कि वह बारिश की बूंदों से भी संगीत पैदा कर देते थे। उन्हें म्यूज़िक में ऐक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद था। आपको यकीन नहीं होगा कि ‘चुरा लिया है तुमने’ गाने के लिए पंचम दा ने गिलास और चम्मच बजाक म्यूज़िक निकाला था और उसके बाद वह गाना ज़बरदस्त हिट हुआ। आज भी वह गाना सुनते हुए मूड फ्रेश हो जाता है।

9 साल की उम्र में पहला गाना कंपोज

आपको बता दें कि पंचम दा ने 9 साल की उम्र में ही अपना पहला गाना कंपोज़ किया था लेकिन पंचम दा ने सही रुप से म्यूज़िक डायरेक्टर के तौर पर फिल्म ‘छोटे नवाब’ में अपना काम किया। महमूद ने इस फिल्म के लिए पंचम दा को इसलिए ब्रेक दिया क्योंकि पंचम ने उनकी कार को अपनी उंगलियों से ड्रम की तरह बजा-बजाकर उसमें गड्ढे कर दिए थे। कहीं गाड़ी खराब न हो जाए, इस डर से महमूद ने पंचम को फिल्म में बतौर म्यूज़िक डायरेक्टर ले लिया।

और फिर इसके बाद पंचम दा ने जो ऊंचाइयां छूईं, वे सभी ने देखीं, लेकिन आखिरी दिनों में बप्पी लहरी और बाकी डिस्को म्यूजिक कंपोजर्स उन पर हावी हो गए और उनका रंग फीका-सा पड़ गया। कई फिल्ममेकर्स ने उनके साथ विनम्रता से बात करनी भी बंद कर दी क्योंकि उन दिनों जिस भी फिल्म में पंचम दा के गाने आ रहे थे, वे सभी एक के बाद एक कर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। जिन फिल्ममेकर्स ने पंचम दा को शुरुआती फिल्मों में काम दिया था, उन्होंने भी अपनी अगली फिल्मों में पंचम को नहीं लिया।

1998 में पंचम दा ने को हार्ट अटैक जिसकी वजह से उनकी बाईपास सर्जरी हुई। इसके बावजूद उन्होंने अपना गाना जारी रखा। कहने को तो पंचम दा ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है पर उनकी आवाज आज भी हमारे बीच जिंदा है और हमेशा रहेगी।

Related posts

जानिए: क्यों की थी रोहित वेमुला ने आत्महत्या

Rani Naqvi

लखनऊ: अजय लल्लू बोले- जनता दर्द से कराह रही, योगी आदित्यनाथ प्रचार-प्रसार में मस्त

Shailendra Singh

केन्द्र सरकार देश में व्यापार के संतुलित विकास के लिए रिटेल नीति तैयार करेगी

mahesh yadav