featured देश

Hanuman Chalisa Controversy: थाने में गुजरी रात, कोर्ट में होगी सांसद नवनीत राणा की पेशी, जानें गिरफ्तारी पर वकील ने क्या कहा

Navneet Rana १ Hanuman Chalisa Controversy: थाने में गुजरी रात, कोर्ट में होगी सांसद नवनीत राणा की पेशी, जानें गिरफ्तारी पर वकील ने क्या कहा

Hanuman Chalisa Controversy || महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उसके पति एवं विधायक रवि राणा और शिवसेना के भी विवाद जारी है। शनिवार को पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था। आज इन दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें शनिवार को दिन भर के हुए बवाल के बाद कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए पुलिस ने सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा को धारा 153A यानी धार्मिक आधार पर दो समूह में तनाव बढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया। 

सांसद और विधायक की गिरफ्तारी अवैध

इस पूरे मामले में सांसद नवनीत राणा की तरफ से वरिष्ठ वकील रिजवान ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की गिरफ्तारी अवैध है उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तारी अवैध और असंवैधानिक है क्योंकि दोनों लोग सेवक हैं इन दोनों की गिरफ्तारी से पहले अध्यक्ष की अनुमति लेना जरूरी है लेकिन बिना अनुमति के दोनों को गिरफ्तार किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा एक का नोटिस केस की शुरुआत में 14 दिन के भीतर दिया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

नवनीत राणा के वकील ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार नवनीत राणा और रवि राणा की रिहाई नहीं करती है। तो उनकी रिहाई के लिए हम अदालत का रुख करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस अवैध गिरफ्तारी को वापस लेने के लिए बहुत समय दिया गया। लेकिन मामले की वापसी नहीं हुई और अब यह मामला अदालत में जाता है और हम अब अदालत की कार्यवाही के जरिए से रिहाई के आदेश लेंगे।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें शनिवार को कई घंटों तक चले इस हाई लेवल ड्रामे के बाद सांसद नवनीत राणा और विधायक एवं उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं रवि राणा के घर के बाद धावा बोलने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई। अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। लेकिन शनिवार को सुबह ही सैकड़ों की तादाद में शिवसेना कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। हालांकि इसके बावजूद भी नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Related posts

…तो इसलिए राजनीति में नहीं टिक अमिताभ, जया बच्चन ने बताया यह कारण

rituraj

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

Samar Khan

14 मार्च 2022 का पंचांग: आमलकी एकादशी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar