Breaking News featured देश

अफगानिस्तान भाग गया पठानकोट हमले का हैंडलर: रिपोर्ट

Pathankot अफगानिस्तान भाग गया पठानकोट हमले का हैंडलर: रिपोर्ट

नई दिल्ली। पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी पाकिस्तान से अफगानिस्तान भाग गया है। इस हमले की जांच के लिए गठित संयुक्त जांच दल के एक सदस्य ने यह जानकारी दी है।

Pathankot

हमले की जांच कर रही संयुक्त जांच टीम के एक सदस्य ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा दो जनवरी को वायुसैन्य अड्डे पर हमला करने से पहले पठानकोट में आतंकवादियों के साथ दो दर्जन से अधिक बार टेलीफोन से बात करने वाला जैश ए मोहम्मद का कथित आका अफगान सीमापार करने में सफल रहा है।

संयुक्त जांच टीम के सदस्य ने बताया कि जैश का ये हैंडलर तीस साल से कम उम्र का है। एयरबेस पर हमले के समय वह एक आदिवासी इलाके में मौजूद था, जहां से उसने 18 बार फोन किया। उन्होंने कहा, ‘कानूनी एजेंसियों ने उसे ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन जब तक उस पर शिकंजा कसता वह अफगानिस्तान भाग चुका था।

कानूनी एजेंसियां उस आतंकी की तलाश में जुटी हुई थी पर वो दूसरे रास्तों से अफगानिस्तान निकल गया। हालांकि अभी उस आतंकी की पहचान को नहीं खोला गया है। आपको बताते चलें कि जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर से भी इस बारे में पूछताछ हो चुकी है।

Related posts

हेगड़े ने सिद्धारमैया पर बोला हमला, कहा- ये एक दिन कसाब की जयंती भी मनाएंगे

Breaking News

हम पाक में मंदिरों को तोडने नहीं देंगे: सईद

bharatkhabar

राम जन्म भूमि पूजन की कैसी चल रहीं तैयारियां?

Mamta Gautam