Breaking News देश बिज़नेस बिहार भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

हिलेमन-भारत बायोटेक साथ मिलकर बनाएंगे हैजा का टीका, होगा ये बड़ा फायदा

haiza disease हिलेमन-भारत बायोटेक साथ मिलकर बनाएंगे हैजा का टीका, होगा ये बड़ा फायदा

नई दिल्ली। हैजा (कोलेरा) का टीका बनाने के लिए हिलेमन लैबोरेटरीज ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल के साथ बुधवार को साझेदारी का एलान किया। हिलेमन लैबोरेटरीज ने एक बयान में कहा कि देश में हैजा रोग से निजात दिलाने के लिए उसने प्रभावी व सस्ता टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है। इस टीके को हिलकोल नाम दिया गया है।

हिलेमन लैबोरेटरीज के सीईओ डॉ. देविंदर गिल ने कहा कि इस पर दो चरणों का परीक्षण बांग्लादेश में हो चुका है और अब वह इस पर भारत में परीक्षण करना चाहते हैं। हैजा एक एक्यूट डायरिया संक्रमण है, जो विब्रियो कोलेरा नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।

कंपनी के अनुसार, भारत में 30 फीसदी आबादी यानी 37.5 करोड़ लोगों को हैजे के प्रकोप का खतरा बना रहता है।

गिल ने कहा, “हिलेमन लैबोरेटरीज को भारत बायोटेक के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो भारत में टीके बनाने वाली अग्रणी कंपनी है और लाइसेंस मिलने पर हमारी आधुनिक ओरल कोलेरा वैक्सीन हिलकोल के निर्माण एवं वाणिज्यीकरण के लिए उत्तरदायी होगी।”

Related posts

कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी, 6 और विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी

Pradeep sharma

क्या है निपाह वायरस? जिसकी चपेट में आने से 6 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान, ऐसे करें बचाव

rituraj

लोकप्रिय जननेता आर्येन्द्र शर्मा का धूमधाम से मना जन्मदिन

piyush shukla