featured उत्तराखंड

हल्द्वानी: ‘आप’ का जन जागरण अभियान, कहा दोनों सरकारें झूठी

WhatsApp Image 2021 06 23 at 18.27.53 1 हल्द्वानी: ‘आप’ का जन जागरण अभियान, कहा दोनों सरकारें झूठी

ankit हल्द्वानी: ‘आप’ का जन जागरण अभियान, कहा दोनों सरकारें झूठीअंकित साह, संवाददाता

दमूवाढुंगा में निगम द्वारा हाउस टैक्स लिए जाने, और सरकार द्वारा यहां के लोगों को मालिकाना हक दिये जाने की मांग को लेकर अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क, दमुवाढुंगा में ‘आप का जन जागरण’ अभियान चलाया गया।

WhatsApp Image 2021 06 23 at 18.27.53 हल्द्वानी: ‘आप’ का जन जागरण अभियान, कहा दोनों सरकारें झूठी

कार्यकर्ताओं ने लोगों से की मुलाकात

अभियान के अन्तर्गत आप नेता समित टिक्कू और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। समित टिककू ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सरकारों ने दमुवा ढुंगा क्षेत्र के लोगों को छलने का कार्य किया है। यहां लोग सालों से रह रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल सका हैं। सरकार को इस स्थिति को साफ करनी चाहिए।

दोनों सरकारें झूठी साबित हुई- आप नेता

आप नेता ने बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कोविड काल में निगम द्वारा टैक्स वसूलने की कवायद किस आधर पर शुरू की जा रही है। दमूवांढुंगा को राजस्व ग्राम बनाने के वादे बीजेपी-कांग्रेस की सरकारें करती रही हैं। लेकिन चुनाव जीतते ही दोनों सरकारें झूठी साबित हुई हैं। आम आदमी पार्टी दमुवाढूंगा को राजस्व गांव बनाने की मांग करती है। और इस मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ आगे भी आंदोलन करती रहेगी।

WhatsApp Image 2021 06 23 at 18.27.51 हल्द्वानी: ‘आप’ का जन जागरण अभियान, कहा दोनों सरकारें झूठी

हाउस टैक्स वसूले जाने का विरोध

उन्होने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनावी फायदे हेतु दमूवाढुंगा को महापालिका में शामिल कर दिया गया था। लेकिन वार्ड 35, 36, 37 महापालिका का हिस्सा अभी तक ना होने पर सरकार पर सवाल खडा करते हैं। साथ ही कहा कि जबतक तहसील में इस बात की मुहर नहीं लग जाती कि जमीन पर लोगों का मालिकाना है, तबतक हाउस टैक्स वसूले जाने का विरोध किया जाएगा।

‘अभिलेख प्रणाली को बन्द किया जाए’

उन्होंने कहा की संवेदनहीन बीजेपी सरकार ने जनता की सहायता करने के बजाय 13 मई 2020 को अधिसूचना जारी कर दमुवाढूंगा के सम्बन्ध में बन्दोबस्ती प्रक्रिया को निरस्त कर भूमि सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रणाली की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया गया है। ऐसे में दमुवाढूंगा निवासियों को भूमि के मालिकाना हक पाने के सपनों को भाजपा सरकार द्वारा कुचलने का कार्य किया जा रहा है।

अभिलेख संक्रियाओं को शुरू करने की मांग

आप नेता ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी दमुवाढूंगा के लोगों के साथ है। उन्हें मालिकाना हक दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। आप पार्टी राज्य सरकार द्वारा जारी 13 मई 2020 की अधिसूचना का विरोध करती है। तथा इसे रद्द करने की मांग करती है। साथ ही सरकार एक बार पुनः भूमि में सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियाओं को पुनः शुरू करने की मांग उठाती है।

‘जनता के साथ आप पार्टी हमेशा खड़ी’

जिससे कि यहां निवास कर रहे निवासियों को उनके भू अधिकार प्रदान किये जा सके एवं उन्हें मालिकाना हक प्राप्त हो सके। आप नेता समित टिक्कू ने कहा यदि ऐसा नहीं हुआ तो दमूवाढुंगा की जनता के साथ आप पार्टी हमेशा खडी है। और पार्टी जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए एक बडा आन्दोलन छेडेगी।

ये सभी कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर गीता जीना, पुष्कर बिष्ट, दीप पाण्डे, पंकज कुमार, सुनील चुन्यारू, नीरू, जितेन्द्र कुमार, नीलम, कमला देवी, गोविंदी देवी, मंजु देवी, रमेश काण्डपाल, नरेंद्र, खेमकरन, राजकुमार, उमेश, दीपक, रेशमा, अनिता, सुशीला, कारण, माँसी, सरस्वती, शान्ति, सरोज, लता, दीपा, लीलावती, योगेश, आमिर, रोहित सागर, समीर, असद, कमल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

140 दिन के बाद आज फिर शुरू हो रहा है IPL, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला

Rahul

गडकरी के बयान पर राहुल का पलटवार कहा, गडकरी जी आपने सही सवाल पूछा, कहां हैं नौकरियां?

mahesh yadav

20 अक्टूबर का राशिफल: जानें कैसा बीतने वााला है बुधवार को आपका दिन

Kalpana Chauhan