दुनिया

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान, हाफिज सईद है पाकिस्तान के लिए खतरा

Hafiz saeed पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान, हाफिज सईद है पाकिस्तान के लिए खतरा

इस्लामाबाद। आतंकवाद के मुद्दे पर लगातार पूरे दुनिया के निशाने पर बने पाकिस्तान ने अब आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए अपना बचाव किया है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने एक बयान में कहा है कि देश के हित में हाफिज सईद खतरा बना हुआ है, जिसको लेकर हाफिज सईद को नजरबंद किया गया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान पर हाफिज को पनाह देने का आरोप लगता रहा है।

Hafiz saeed पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान, हाफिज सईद है पाकिस्तान के लिए खतरा

26/11 के मुंबई धमकी के आरेपी हाफिज सईद को नजरबंद रखा गया है, इस बारे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जर्मनी स्थित म्यूनिख में एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा कि देश हित में हाफिज सईद खतरा बना हुआ है, जिसको लेकर उसे नजरबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के वृहद हित को ध्यान में रखते हुए सईद को गिरफ्तार किया गया था। चरमपंथ और आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान आसिफ ने कहा, ‘आतंकवाद किसी धर्म का पर्याय नहीं है। आतंकवादी न तो ईसाई हैं न ही मुस्लिम, वे न तो बौद्ध हैं और न ही हिंदू. वे आतंकी हैं और अपराधी हैं।

Related posts

लद्दाख सीमा पर चीन के खूनी कांड पर बोला अमेरिका, पड़ोसियों को इसलिए कर रहा परेशान..

Mamta Gautam

Bomb Cyclone In America: अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन का कहर, -13 डिग्री सेल्सियस लुढ़का तापमान

Rahul

सिंगापुर से पीएम मोदी LIVE : भारत और सिंगापुर के बीच रक्षा, शिक्षा से जुड़े कई समझौते हुए

mohini kushwaha