featured Breaking News दुनिया

कार्रवाई: हाफिज सईद के ‘फतवा प्लेस’ जमात-उद-दावा हेड क्वार्टर पर PAK Govt का कब्जा

hafiz said pakistan कार्रवाई: हाफिज सईद के 'फतवा प्लेस' जमात-उद-दावा हेड क्वार्टर पर PAK Govt का कब्जा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 26/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रांतीय सरकार ने यह कार्रवाई 4 मार्च को नेशनल एक्शन प्लान पर हुई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में हुए फैसले के बाद की है. इसमें सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्तियां जब्त करने के आदेश दिए गए थे।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने गुरुवार को लाहौर स्थित मरकज अल कदसिया मस्जिद और मुरीदके स्थित जमात-उद-दावा के मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि लाहौर की मरकज अस कदसिया मस्जिद से ही हाफिज सईद अपने फरमान जारी किया करता था. हाफिज का संगठन जमात-उद-दावा का मुख्यालय लाहौर के नजदीक मुरीदके में है. जबकि हाफिज सईद फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के नाम से चैरिटी का काम करता था. इस संगठन के अंतर्गत कई अस्पताल, मदरसे और एंबुलेंस सेवाएं चलती थीं।

Related posts

झारखंड में हुई विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

Rani Naqvi

Russia Ukraine War: रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत, 14 बच्चे भी शामिल

Rahul

UP News: बलिदान दिवस समारोह में CM योगी ने बलिया को दी मेडिकल कॉलेज व स्मारक की सौगात

Nitin Gupta