featured देश राज्य

बीजेपी में शामिल हुए केरल में कथित लव जिहाद मामले से सुर्खियों में आईं हादिया के पिता

hadiya बीजेपी में शामिल हुए केरल में कथित लव जिहाद मामले से सुर्खियों में आईं हादिया के पिता

नई दिल्ली। केरल में कथित लव जिहाद मामले से सुर्खियों में आईं हादिया उर्फ अखिला अशोकन के पिता केएम अशोकन बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ली और अब वो सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होना चाहते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद हादिया के पिता केएम अशोकन ने कहा, ‘ देश में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो हिंदुओं की रक्षा करती है। मैं बचपन से ही कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थक था, लेकिन बाद में पार्टी अल्पसंख्यकों के वोटों के लिए गंदी वोट बैंक की राजनीति करने लगी। मैं ये समझने में नाकाम रहा कि जब भी कोई हिंदू की बात करता है, तो वह सांप्रदायिकता में क्यों बदल जाता है। इसलिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं।

hadiya बीजेपी में शामिल हुए केरल में कथित लव जिहाद मामले से सुर्खियों में आईं हादिया के पिता

बता दें कि मालूम हो कि अखिला अशोकन ने 2016 में एक मुस्लिम शख्स से निकाह किया था। बाद में उसने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम कबूला था। इस बात से खफा उसके पिता के एम अशोकन ने खुद को पीड़ित बताते हुए कोर्ट का रुख किया था। पहले तो केरल हाई कोर्ट ने हादिया की उसके पति के साथ शादी की वैधता को रद्द कर दिया था। लेकिन इस मामले में मोड़ तब आया जब मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट का फैसला पलटते हुए हादिया के निकाह को फिर से बहाल कर दिया था। यह मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए थे।

वहीं इस मामले में हादिया के पति शाफीन ने कोट्टायम पुलिस में यह शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी हादिया के परिवार वाले और आरएसएस के लोग उसे फिर से हिंदू धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। शाफीन ने यह आरोप भी लगाया कि हिंदू धर्मगुरुओं ने तीन घंटे हादिया को धर्म बदलने के लिए काउंसिलिंग भी कराई। मालूम हो कि आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली हादिया उर्फ़ अखिला अपने पिता केएम अशोकन की इकलौती बेटी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब हादिया अपने पति शफी के साथ रह रही हैं। हादिया के मामले में केरल में सियासत काफी गर्म हुई थी।

Related posts

बिहार: बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान भगदड़, सीएम ने जताया दूख, मुआवजे का ऐलान

Breaking News

यरुशलम को राजधानी बनाने के मामले में ट्रंप को भारत समेत 128 देशों ने दिया झटका

Vijay Shrer

गोडसे के अलावा किसी और ने नहीं कि गांधी की हत्या: एमिकस क्यूरी

Rani Naqvi