featured धर्म

देशभर में मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव , गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया

06 1415270692 guru nanak 4 1606475748 देशभर में मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव , गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया

धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर आज देश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली हरियाणा और पंजाब के गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। गुरुद्वारों में सुबह से ही प्रभात फेरी और अरदास की जा रही है। इसके अलावा आज पूरे दिन सभी गुरुद्वारों में लंगर का प्रसाद चलेगा। इससे पूर्व संध्या पर गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर पंज प्यारों की अगुवाई में शोभा यात्रा निकाली गई।

VADJEUVm 1 देशभर में मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव , गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया

बता दें कि रेवाड़ी में बारह हजारी स्थित गुरुद्वारे से शुरू होकर शोभा यात्रा पुरानी सब्जी मंडी, मोती चौक बाजार, गोकल गेट, रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारे से होती हुई जीवली बाजार व पुरानी सब्जी मंडी होते हुए वापस बारह हजारी स्थित गुरुद्वारे पर संपन्न हुई. शहर के मुख्य मुख्य बाजारों से होकर नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाली गई. पंज प्यारों की अगुवाई में निकाली गई शोभायात्रा में सिख युवाओं द्वारा गतका फेंकना आदि अनेक करतब दिखाए गए. बाजार में शोभा यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

Guru Nanak parv 2019 0 देशभर में मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव , गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया

सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव के अवसर पर पांवटा साहिब में गुरूद्वारा साहिब से शहर भर में नगर कीर्तन का आयोजित किया गया। नगर कीर्तन में पंच प्यारों ने अगुवाई की। इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा। तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव के पहले दिन आज पांवटा शहर भक्तिमय हो गया। इस धार्मिक पर्व को लेकर पांवटा साहिब मे गुरुद्वारा व नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया। हालांकि कोरोना महामारी के चलते गुरू पर्व पर इस बार तीन वर्ष बाद भव्य नगर कीर्तन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निकाला गया।

GURUDWARE देशभर में मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव , गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह, कैशियर गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष पर 17 नवम्बर से गुरुद्वारे मे कार्यक्रम आरंभ हो गये हैं। आज श्रद्वालुओं द्वारा 3 अखण्ड पाठ शुरु किये गये हैं जो भोग के साथ 19 नवम्बर को सुबह 6 बजे सम्पन्न होंगे। उन्हाने बताया कि 19 नवम्बर को प्रमुख कार्यक्रम रहेगा।

गुरुदेव का प्रकटोत्सव भी इसी तारीख का है। इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। वहीं, रात 8:30 बजे से कवि दरबार सजेगा, जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।

GURU देशभर में मनाया जा रहा गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव , गुरूद्वारों को दुल्हन की तरह सजाया गया

बता दें कि आज 18 नवम्बर को नगर कीर्तन, कीर्तन दरबार, ढाढी दरबार व बच्चों का कवि दरबार होगा। 19 नवम्बर को भोग अखंड, कीर्तन व ढाढी दरबार तथा रात 8:30 बजे विशेष कवि दरबार सजेगा। जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। गुरु महाराज का प्रकटोत्सव भी इसी दिन का है।

Related posts

स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ सीएम योगी के साथ अक्षय ने लगाई झाडू

piyush shukla

बाल्मीकि समाज ने फूंका मुनव्वर राणा का पुतला

Shailendra Singh

ज्योतिषी ने कहा गर्भ में है बिटिया, सास-ननद ने बहू के पेट पर फेंका तेजाब

bharatkhabar