featured देश राज्य

राम रहीम ने समर्थकों से की शांति की अपील, ‘जरूर जाऊंगा कोर्ट’

gurmit ram rahim, followers keep calm, sexual harassment case, panchkula court, police, crime, army

यौन शोषण मामले में पंचकूला कोर्ट में शुक्रवार 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर फैसला सुनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही लाखों की तादात में उनके समर्थकों का हुजूम पंचकूला में लगना शुरू हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। केंद्र की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कंपनियां पंचकूला में भेजी गई हैं। इस बीच राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

gurmit ram rahim, followers keep calm, sexual harassment case, panchkula court, police, crime, army
gurmit ram rahim

 

उन्होंने कहा है कि ‘हमने सदा क़ानून का सम्मान किया है।हालाँकि हमारी back में दर्द है,फिर भी क़ानून की पालना करते हुए हम कोर्ट ज़रूर जाएँगे।हमें भगवान पर दृढ़ यक़ीन है।सभी शान्ति बनाए रखे’ कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले ही उसके समर्थक फुटपाथ पर बैठ गए हैं। मामला ज्यादा पेचीदा होने के कारण पंचकूला, चंडीगढ़ और पंजाब में 25 अगस्त तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। फैसला आने से पहले ही हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 64 हजार जवावनों की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए है। लेकिन सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा कड़ी करने के लिए 97 हजार जवानों को हरियाणा भेजा है। हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। जानकारी है कि लाखों की तादात में लोगों का हुजूम पंचकूला में डेरा जमाए हुए हैं तथा और भी कई लाख लोग पंचकूला में आ रहे हैं। हर घड़ी लोगों का तांता बढ़ता ही जा रहा है। वही दूसरी तरफ डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसान सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि सीएम की तरफ से कहा गया है कि गुरू राम रहीम पंचकूला अदालत में पेश होंगे। उन्होंने कहा है कि सीएम को किसी भी तरह के विवादित बयानबाजी करने से बचना चाहिए जिससे किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति पैदा हो जाए।

Related posts

नोएडा। बेटे ने किए मां और बहन की हत्या के चौकाने वाले खिलासे

Rani Naqvi

शरद पूर्णिमा पर रखें इन 7 बातों का ध्यान तो मिलेगें कई स्वास्थ्य लाभ

piyush shukla

चीन में राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का अपमान करने वालों को मिलेगी सजा

Breaking News