featured Breaking News देश राज्य

जेल का असर, 40 दिनों में 90 से घट कर 84 हुआ राम रहीम का वजन

ram rahim जेल का असर, 40 दिनों में 90 से घट कर 84 हुआ राम रहीम का वजन

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जहां पहले डेरे के अंदर ऐशोआराम की जिंदगी जीता था तो अब साध्वियों के यौन शोषण का आरोपी पाए जाने के बाद उसे जेल की जिंदगी बितानी पड़ रही है। कुछ ही दिन जेल जाने के बाद उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डेरे का खाना छोड़ कर अब उसे जेल का खाना खाने को मजबूर है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेल जाने के बाद उसका 6 किलो वजन घट गया है।

ram rahim जेल का असर, 40 दिनों में 90 से घट कर 84 हुआ राम रहीम का वजन
ram rahim

सूत्रों के मुताबिक जेल जाने से पहले राम रहीम का वजन 90 किलो था और अब 84 किलो रह गया है। जेल जाने का असर अब उसके शरीर पर साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि राम रहीम के वजन घटने का असर उसकी डेरे के प्रति चिंता या फिर जेल की दाल रोटी, यह तो साफ नहीं हो पाया है। जेल जाने से पहले डेरे के अंदर वह मखमली बिस्तर पर सोता था तो अब उसे धरती पर रात बितानी पड़ रही है।

वही जेल जाने के बाद राम रहीम को दवाईयां भी कम हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक राम रहीम का जेल जाने के बाद उसकी दवाईयां भी घट गई हैं। राम रहीम के जेल जाने के बाद उसे एक नई जिंदगी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ अब डेरे की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत के लिए भी माना जा रहा है कि उसे भी राम रहीम जैसी जिंदगी बितानी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पुलिस ने हनीप्रीत को पकड़ तो लिया है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह पूछताछ में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही है। इसलिए पुलिस अब हनीप्रीत पर कड़ा रुख अपनाने को तैयार है।

Related posts

सपा, बसपा, कांग्रेस गठबंधन 11 राज्यों की 338 लोकसभा सीट बीजेपी पर पड़ सकती है भारी

Rani Naqvi

जौनपुरः सड़क ठीक न होने पर थाने को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Shailendra Singh

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा का आज अंतिम दिन, 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Rahul