यूपी

रामपुर में चंदे के नाम पर सपाइयों की गुण्डागर्दी

rampur रामपुर में चंदे के नाम पर सपाइयों की गुण्डागर्दी

रामपुर। विधान सभा चुनाव आते ही पार्टियों ने लोगों से चन्दा लेना शुरू कर दिया है और सत्ताधारी दलों की गुंडागर्दी भी शुरू हो गई है। यूपी में हालात तो जस के तस बने हुए है, और खासकर सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ताओं ने तो व्यापारियों से वसूली शुरू कर दी है और नहीं देने पर व्यापारियों और कारोबारियों के साथ मारपीट भी करना शुरू कर दिया है।

rampur रामपुर में चंदे के नाम पर सपाइयों की गुण्डागर्दी

ऐसा ही नजारा दिखा उत्तर प्रदेश के रामपुर में जहाँ एक व्यापारी को चन्दा न देना भारी पड़ गया । सपा के कार्यकर्ताओं ने उसको जमकर पीटा और पीड़ितों की पुलिस सुनने को भी तैयार नहीं है। रामपुर में सुबह थाना कोतवाली के इलाके मेस्टन गंज पर जैसे ही अनिल कुमार अग्रवाल के बेटे सुधांशु ने  दूकान खोली वैसे ही कुछ लोग आये और पार्टी के नाम पर चन्दा माँगने लगे और जब व्यापारी के बेटे ने चन्दा देने से मना कर दिया तो कार्यकर्ताओं ने व्यापारी की पिटाई शुरू  कर दी । जब लोगो ने इस घटना को देखा तो आस पास के दुकानदारो में हड़कम्प मच गया और आस-पास के सभी दुकानदार एकत्र होकर थाना कोतवाली पहुचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी । लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव के आगे  पुलिस ने घंटो बाद भी आरोपियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

Related posts

एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने किया पारिजात अपार्टमेंट का निरीक्षण

Aditya Mishra

उन्नाव में कवरेज के दौरान पत्रकार की पिटाई, सपा एमएलसी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

सहारनपुर हिंसा: राजनीतिक षड्यंत्र से जुड़े हैं हिंसा के तार

Pradeep sharma