Breaking News featured राज्य

आदमखोर गुलदार को शिकारी ने किया ढेर, ग्रामवासियों को मिली राहत

Guldar
  • भारत खबर || नई दिल्ली 

टिहरी के कमसोली गांव मे साल के बच्चे को आदमखोर गुलदार द्वारा उठाकर ले जाने की घटना पूरे गांव में सनसनी फैल गई।  आदमखोर गुलदार के सभी गांव वासी बहुत  भयभीत भी हो रहे थे। बताते चलें कि एक आदमखोर गुलदार गांव से 7 साल के बच्चे को उठाकर ले गया था। सूचना के मुताबिक पता चला है कि एक आदमखोर गुलदार ने  गांव में ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया। ग्राम वासियों का कहना है कि इस घटना से पहले यह रात में ग्रामसभा सलडोगी में सात साल की बच्ची को भी आंगन से उठाकर ले गया था।

Guldar

गांव वाले इस आदमखोर गुलदार के डर की वजह से अपने बच्चों को बाहर भी नहीं निकाल रहे थे व कई गांव वाले साथ मिलकर रात भर पहरा भी दे रहे थे। बताते चलें कि रात में यह आदमखोर गुलदार आकर छोटे बच्चों को उठाकर ले जाता था। ग्राम वासियों का कहना है। गांव में ऐसी अनेकों घटनाएं हुई हैं।  ग्राम वासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को भेजी।

Guldar

बताते चलें कि इस वारदात को संज्ञान में शिकारी जॉय  हुकिल ने इलाके के समीप जंगल में आदमखोर गुलदार को अपनी बंदूक का निशाना बनाकर ढेर कर दिया। गुलदार के मरने की खबर सुनते ही ग्राम वासियों के चेहरे खिल उठे। व उन्हें राहत की सांस ली ग्राम वासियों का कहना था कि  गुलदार का एक दांत टूटने की वजह से वह  छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहा था। गुलदार के मर जाने से  अब हमें थोड़ी राहत मिली है। अन्यथा पूरा गांव भयभीत हो उठा था और ग्रामवासी अपने घरों से बाहर भी कम आ जा रहे थे।

Related posts

14 तारीख के लॉकडाउन हटाने की केंद्र सरकार ने बनाई रणनीति, किए जाएंगे ये उपाय

Shubham Gupta

 सऊदी अरब में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा,बस में सवार 6 यात्रियों की हुई मौत

rituraj

गैरसैण स्थाई राजधानी की मांग को लेकर गोपेश्वर में भी हलचल शुरू

Rani Naqvi