featured Breaking News देश राज्य

तंज कसते हुए राहुल ने पूछा, 50 हजार से 80 करोड़ कैसे हुए ?

rahul and modi 1 तंज कसते हुए राहुल ने पूछा, 50 हजार से 80 करोड़ कैसे हुए ?

गुजरात। जहां एक तरफ गुजरात में पीएम मोदी ने चुनावी माहौल अपनी तरफ किया था तो अब फिर से कांग्रेस गुजरात में जनता को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। दरअसल 15 दिनों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फिर से गुजरात पहुंच गए हैं। गुजरात में तीन दिवसीय यात्रा शुरू होने के साथ सबसे पहले उन्होंने बीजेपी को अपने निशाने पर लिया।

rahul and modi 1 तंज कसते हुए राहुल ने पूछा, 50 हजार से 80 करोड़ कैसे हुए ?
rahul gandhi attack on pm modi

राहुल गांधी जय शाह के मुद्दे पर छपी खबरों के आधार पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, अगर यह सच है तो फिर यह कैसा स्टार्टअप है कि 50 हजार रुपए से 80 करोड़ रुपए हो गए हैं। वही जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अब विकास ने इतनी झूठी बातें सुन ली हैं कि वह पागल हो गया है।

वही इससे पहले ट्वीट कर राहुल गांधी ने कहा कि ‘मोदीजी, जय शाह- ‘जादा’ खा गया| आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए’ मीडिया में छपी एक खबर के अनुसार सत्ता परिवर्तन होने के बाद जब देश में एनडीए की सरकार आई तो साल 2014 से अमित शाह के बेटे की कंपनी में काफी अधिक मात्रा में बढ़ोतरी हुई। इस मुद्दे को आधार बनाकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कई गंभीर आरोप लगाए थे।

 

जवाब में बीजेपी की तरफ से वेबसाइट पर सौ करोड़ रुपए की मानहानि का केस करने की बात कही है। विपक्षी दल ने सत्ता में आने के बाद अमित शाह के बेटे की कंपनी में हुए इजाफे की जांच की मांग की है। इस सब पर अमित शाह के बेटे जय अमित शाह ने सभी खबरों को खारिज करते हुए इसे काफी अपमानजनक और मानहानिपूर्ण बताया है। लेकिन कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इसे पूंजीवाद बताया है, आरोप लगाने में माकपा की ओर से सीताराम येचुरी का कहना है कि मोदी सरकार में यह भ्रष्टाचार का मामला है।

राहुल गांधी जहां पहले सौराष्ट्र में लोगों के बीच होकर आए थे तो अब वह मध्य गुजरात में चुनावी माहौल बनाने जा रहे हैं। सोमवार से मध्य गुजरात में राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां आकर वह संतराम मंदिर जाएंगे जोकि सांप्रदायिक सौहार्द तथा भाई-चारे के लिए पहचाना जाता है। यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष वडोदरा में बाबासाहेब अंबेडकर की भूमि पर जाने वाले हैं तथा तीसरे दिन राहुल गांधी दाहोद में कबीर मंदिर के दर्शन करेंगे।

Related posts

महिला ने की छेड़छाड़ के आरोपी की जमकर कुटाई, बाद में महिला से कहता रहा बहन जी गलती हो गई

Aman Sharma

बिहार: NDA में रहकर लोकसभा चुनाव लडेंगे पासवान, आज होगी सीट बंटवारे की घोषणा

Ankit Tripathi

सऊदी के किंग का शाही अंदाज रह गया धरा, सोने की एस्कालेटर हुई खराब

Breaking News