featured देश

गुजरात में कांग्रेस के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित

gujarat political, congress, proceeding of rajya sabha

गुजरात। गुजरात में इन दिनों कांग्रेस में खासा खलबली देखी जा रही है। आए दिन कांग्रेस विधायक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को तत्काल में चल रहे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही को नहीं चलने दिया। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद नारेबाजी करने लग गए। कांग्रेस के सांसद बार बार आसन के सामने आकर नारेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे थे। वह लगातार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे।

gujarat political, congress, proceeding of rajya sabha
gujarat rajya sabha

कांग्रेस का आरोप है कि गुजरात में पुलिस ने उच्च सदन के चुनाव को प्रभावित करने के लिए विधायकों का अपहरण किया है। कांग्रेस के सांसद बार बार सदन की कार्यवाही में दखल दे रहे थे। ऐसे में चार बार के स्थगल के बाद उप सभापति पीजे कुरियन ने सदन को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया। हंगामे के कारण सदन में पश्नकाल तथा शून्यकाल दोनों ही नहीं चल पाई। शुक्रवार के दिन सदन में गैर सरकारी काम होना था। लेकिन हंगामे के कारण वह नहीं हो पाया।

गौरतलब है कि गुजरात कांग्रेस में इन दिनों काफी खलबली मची हुई है। आए दिन गुजरात कांग्रेस के विधायक इस्तीफा देने में लगे हुए हैं। 10 दिन के बाद गुजरात में राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन अब कांग्रेस में इन दिनों इस्तीफा देने की मानो होड़ लगी हुई है। अबतक कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी बिखरता देख अब कांग्रेस बोखला सी गई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों को 10 करोड़ रुपए देकर खरीदने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने वाला है। इसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया गया है।

उनका कहना है कि बीजेपी के पास दो सीट जीतने का जनमत है लेकिन धनबल, बाहुबल और सत्ताबल का एक घटिया षड्यंत्र बीजेपी की तरफ से खेला जा रहा है। रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि सत्ता की भूख के कारण इसके हुक्मरान इस कदर अंधे हो गए हैं कि अब कांग्रेस के विधायकों को करोड़ों रुपए का लालच देकर खरीदा जा रहा है। कांग्रेस विधायकों को करोड़ों रुपए का चुनाव का खर्ज उठाने का भी प्रतिलोभ दिया जा रहा है।

Related posts

गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के भाई को नहीं मिला बेड, ट्विटर पर लगाई गुहार   

Shailendra Singh

बर्थडे स्पेशल: प्यार में इतने धोखे खाने के बाद टीना मुनिम ने की थी अनिल अंबानी से शादी

Rani Naqvi

अनाज, दूध, उत्पाद के मामले में यूपी देश का नंबर वन राज्य: पीएम मोदी

Rani Naqvi