featured देश

Gujarat Cable Bridge Collapse: मोरबी ब्रिज हादसे में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 132

FgXCy1taEAAA4Dq Gujarat Cable Bridge Collapse: मोरबी ब्रिज हादसे में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 132

Gujarat Cable Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस घटना में 132 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :-

T20 वर्ल्ड कप : साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया , भारत की जीत की हैट्रिक नहीं हुई पूरी

वहीं, लोगों को बचाने के लिए रातभर राहत-बचाव का काम जारी रहा. जबकि ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर करीब डेढ़ सदी पुराना झूला पुल कल ढह गया था, हादसे के समय पुल पर 500 से लोग थे। पुल ढहने से ये लोग नदी में गिर गए। पुल एक सप्ताह पहले ही रिपेयरिंग के बाद जनता के लिए खोला गया था।

अब तक 177 लोगों को किया जा चुका है रेस्क्यू
भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की कई टीमें रविवार शाम पुल गिरने के बाद माचू नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए रात भर काम कर रही हैं। अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। लापता परिजनों के लोग कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष 24330002822 पर जानकारी लें सकते हैं।

आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में हादसे की जांच शुरू
राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार की सुबह बताया कि इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है और आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कंटेनर से टकराकर अनियंत्रित बस खाई में पलटी, 1 यात्री की मौत

Rahul

फ्री राशन: जानिए कहां-कहां मिला मुफ्त में चावल और गेंहू, पढ़ें पूरी खबर

Aditya Mishra

गोरखपुर: सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा का अनावरण, पार्क में बने स्थायी मंच का भी लोकार्पण  

Saurabh