Breaking News featured देश

गुजरात जनादेश: सीएम विजय रूपानी ने जीत की दर्ज

vijay rupani ki jeet गुजरात जनादेश: सीएम विजय रूपानी ने जीत की दर्ज

नई दिल्ली। गुजरात के समर में अब रूझान परिणामों में बदलने लगे हैं। भाजपा की ओर से गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने परचम लहराया है। गुजरात के राजकोट से सीएम विजय रूपानी ने जीत दर्ज की है। लगातार सुबह से आगे चल रहे थे, सीएम रूपानी एक बार पीछे भी हुए लेकिन अन्त में इस सीट से विजय रूपानी ने जीत दर्ज की है। इन्होने कांग्रेस के इन्द्रनील राजगुरू को मात दी है।

vijay rupani ki jeet गुजरात जनादेश: सीएम विजय रूपानी ने जीत की दर्ज

इस चुनाव को लेकर रूपानी की जीत को तय माना जा रहा था। विजय रूपानी को 46159 मत मिले हैं।

  • झालोद से कांग्रेस के कटारा भावेशभाई बाबूभाई जीते
  • जमालपुर खडिया से कांग्रेस के इमरान यूसुफभाई खेडावला
  • असरवा से भाजपा परमार प्रदिपभाई खनाभाई जीते
  • वेजलपर सीट से भाजपा के चौहाण किशोर बाबुलाल जीते
  • गणदेवी सीट से भाजपा के नरेश पटेल जीते
  • गोंडल सीट से भाजपा के जाडेजा गीताबा जयराजसिंह जीते
  • महुदा सीट से कांग्रेस के इन्द्रजीतसिंह नटवरसिंह परमार जीते
  • अकोटा सीट से बीजेपी सीमाबेन अक्षयकुमार मोहीले जीते
  • मजुरा से भाजपा के हर्ष सांधवी जीते
  • करंज से भाजपा के घोघारी प्रविणभाई मनजीभाई जीते
  • मांगरोल से कांग्रेस के वाजा बाबुभाई कालाभाई जीते
  • राजकोट दक्षिण से भाजपा के गोविंदभाई पटेल जीते हैं ।
  • मणीनगर से भाजपा के पटेल सुरेशभाई धनजीभाई जीते हैं।
  • एलिसब्रिज से शाह ऱाकेशभाई जशवंतलाल जीते हैं।

Related posts

नरेश अग्रवाल का मुंह काला कर सिर मूंडने वाले को मिलेगा इनाम- शारदा

Pradeep sharma

मालदीव संकट, चीन ने हिंद महासागर में तैनात किए नौसेना के युद्धपोत

Vijay Shrer

 गोमूत्र से कैंसर की दवा तैयार की जा रही: राज्य मंत्री अश्विनी कुमार

Rani Naqvi