Breaking News featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: राजनाथ ने कसा राहुल पर तंज, बोले- मुझे कई बार आता है राहुल के दिमाग पर तरस

rahul dimag गुजरात चुनाव: राजनाथ ने कसा राहुल पर तंज, बोले- मुझे कई बार आता है राहुल के दिमाग पर तरस

अहमदाबाद। गुजरात में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल कहते हैं विकास पागल हो गया है, उनकी ये बात सुनकर मुझे उनके दिमाग पर तरस आता है। राजनाथ ने कहा कि विकास कभी धीमा हो सकता तो कभी तेज हो सकता है और कभी रुक भी सकता है,लेकिन विकास पागल भी होता है। जो लोग विकास को पागल कहते है वो लोग खुद पागल होते हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री पहले भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुके हैं।rahul dimag गुजरात चुनाव: राजनाथ ने कसा राहुल पर तंज, बोले- मुझे कई बार आता है राहुल के दिमाग पर तरस

 

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवादी, आतंकवादी होता है, न कि हिंदू,मुसलमान या फिर ईसाई होता है। आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता, लेकिन केवल वोट के चक्कर में जात-पात के आधार पर बांटकर कांग्रेस गुजरात में सरकार बनाना चाहती है।  गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस ने विकास गांडो थाय गयो छे, यानी विकास पागल हो गया है नारा दिया है, जिसे राहुल गांधी कई बार अपनी जनसभाओं में बोल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने गुजरात चुनाव में मैं हूं गुजरात, मैं हू विकास नारा दिया है।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात में कई सालों तक राज कर चुके हैं और वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विकास के गुजरात मॉडल का कई बार जिक्र कर चुके हैं। इसी वजह से कांग्रेस ने गुजरात में बीजेपी को घेरने के लिए विकास पागल हो गया है नारा दिया है। इसी के साथ राहुल गांधी ने अपनी कई जनसभाओं में जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया है।

Related posts

15 अप्रैल 2022 का राशिफल: इन 5 राशियों के लिए आज का दिन है बेहद खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

23 दिसंबर को कांग्रेस करेगी इंडोर स्टेडियम में सम्मेलन, जाने क्या है खास

Rani Naqvi

पहले दिन लखनऊ मेट्रो फेल, अखिलेश यादव ने कसा तंज

Pradeep sharma