Breaking News featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: पीएम की तुफानी रैली, कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा-कांग्रेस ने किया पटेलों का विरोध

congress 2 गुजरात चुनाव: पीएम की तुफानी रैली, कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा-कांग्रेस ने किया पटेलों का विरोध

राजकोट। गुजरात में धमाकेदार एंट्री करते हुए पीएम मोदी ने पहले भुज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अब उन्होंने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान राजकोट में भी एक रैली को संबोधित किया। इसके अलावा पीएम मोदी अभी दो और रैलियों को संबोधित करेंगे। राजकोट में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ताबडतोड़ हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से पाटिदारों का विरोध करती आ रही है, पहले इन लोगों ने बाबूभाई पटेल को जनसंघ के समर्थन से सीएम बनाया गया तब उसका विरोध किया इसके अलावा इन लोगों ने जब केशुभाई पटेल गुजरात के सीएम बने तब भी कांग्रेस ने उन्हें सत्ता से हटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। पीएम ने कहा कि इन कांग्रेसियों ने ऐसा ही कारनामा आनंदीबेन पटेल के सीएम रहते हुए भी दोहराया था, जोकि पटेल समाज की बेटी हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गुजरात को बदनाम करने का काम किया है।

congress 2 गुजरात चुनाव: पीएम की तुफानी रैली, कांग्रेस पर किया प्रहार, कहा-कांग्रेस ने किया पटेलों का विरोध

इसी के साथ पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बगैर उसपर भी हमला बोला। पीएम ने कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली में एक नई पार्टी बनी थी, जिसका जब मन चाहा उसपर कीचड़ उछाल दिया और फिर आरोप लगाकर भाग जाना। बता दें कि गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी भी किस्मत अजमा रही है उसनें भी इस चुनाव में अपने 11 उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का भी अपमान किया, अरे यहां तक कि उन लोगों ने मोराराजी देसाई को भी नहीं बक्शा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हर बार एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा कर देती है। यही उनकी सोच है।

पीएम ने गुजरात की जनता से आह्वान किया कि आप लोग कांग्रेसियों को सत्ता देकर गुजरात की संस्कृति को खत्म नहीं करने दे सकते। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर समस्या की जड़ विकास है, लेकिन विकास तो ऐसे ही जारी रहेगा क्योंकि हम गुजरात के लोगों के और काम करना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि नोटबंदी के बाद पता चला कि कैसे पाकिस्तान से पैसा कश्मीर में आता था और इससे हथियार खरीदे जाते थे व पैसों को पत्थरबाजों को बांटा जाता था, लेकिन अब इस पर लगाम लग गई है और कई लोग जेलों में सड़ रहे हैं। आपको पता है ना कि अब तक इनकी डबल सेंचुरी पार हो गयी है (दो सौ से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं) और इन्हें जन्नत में मौज करने के लिए भेज दिया गया है। इनमें से आधे तो पड़ोसी देश (पाकिस्तान) के थे।

Related posts

आतंकियों ने महिला को गोलियों से उतारा मौत के घाट, पुलवामा में हाई एलर्ट

bharatkhabar

मुंबई के लड़के ने लिंक्डइन पर इंटर्नशिप के लिए किया आवेदन, वायरल हो गया वीडियो और मिल गई नौकरी, जानें क्या है माजरा

Rahul

बदलते मौसम में चाय के साथ इन जड़ी बूटियों का सेवन किजिए, बीमारियों से मिलेगा निजात

Saurabh