Breaking News featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: कांग्रेस को मिला हार्दिक का साथ, जल्द करेंगे ऐलान

hardik congrees 1 गुजरात चुनाव: कांग्रेस को मिला हार्दिक का साथ, जल्द करेंगे ऐलान

गांधीनगर। गुजरात चुनाव में पटेल+ओबीसी+ दलित का समिकरण बनाकर सत्ता के शिखर  पर पहुंचने के प्रयास कर रही कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर हैं। गुजरात के ठाकोर नेता अल्पेश ठाकोर के बाद अब पटेल नेता हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है,जिसका वो जल्द ऐलान करेंगे। बता दें कि हार्दिक को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस ने हार्दिक के साथ कई दौर की बैठक की तब जाकर कहीं हार्दिक कांग्रेस में शामिल होने को राजी हुए हैं। इसी के साथ हार्दिक के संगठन पाटीदार आंदलोन समिति के कई नेता कांग्रेस के टिकट पर गुजरात विधानसभा के रण में उतर सकते हैं।

 

hardik congrees 1 गुजरात चुनाव: कांग्रेस को मिला हार्दिक का साथ, जल्द करेंगे ऐलान

वहीं हार्दिक पटेल के इस फैसले के बाद ललित वसोया ने पाटिदार आंदोलन समिति के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया हैं। ललित कांग्रेस की टिकट पर धोराजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। गुजरात चुनाव में हार्दिक का ये औपचारिक ऐलान कांग्रेस के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त माना जा रहा है, हालांकि ये ऐलान हार्दिक पटेल ने खुद सामने आकर नहीं किया है। लेकिन हार्दिक के सहयोगी और पास के संयोजयक ने कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इससे साफ है कि हार्दिक ने परोक्ष रूप से कांग्रेस का समर्थन कर दिया है। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होंगे. मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

हार्दिक पटेल के बात करें तो वो गुजरात में पटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं। पटीदार समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण चाहते हैं, हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई 1993 में चन्दन नगरी गुजरात में हुआ था। हार्दिक साल 2011 में सरदार पटेल समूह से जुड़े थे। इसके बाद हार्दिक ने साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का निर्माण किया था, जिसका लक्ष्य अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होना हैं।

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक : व्हाइट हाउस

Neetu Rajbhar

चमकी बुखार हुआ और भी उग्र, अब तक 68 बच्चों काे किया यमराज के हवाले, सरकार बेचैन

bharatkhabar

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

Rahul srivastava