देश featured राज्य

कांग्रेस के 6 विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे से गुजरात में हड़कंप

gujarat, congress, mla, bangalore, bjp, Rajya Sabha, Elections

नई दिल्ली। बिहार में राजनीति का रूप बदलने के बाद अब गुजरात की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। गुजरात में 6 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद 40 विधायको को बंगलुरू भेजा गया है। कांग्रेस ने ये कदम इस लिए उठाया ताकि पार्टी को और टूटने से बचाया जा सके। इन विधायकों को एक रिजॉर्ट मे राज्यसभा के चुनाव होने तक रखा जाएगा। कांग्रेस के 31 विधायकों को देर इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद से बंगलुरू भेजा गया। वहीं, राजकोट से 9 विधायक भी बंगलुरु के लिए निकल पड़े हैं जो सुबह पहुंचेंगे।

gujarat, congress, mla, bangalore, bjp, Rajya Sabha, Elections
gujarat congress mla

बता दें कि कांग्रेस के एक विधायक का कहना है कि ऐसा इस लिए किया जा रहा है ताकि बीजेपी अपने गेम प्लान में कामयाब न हो पाए और कांग्रेस टूटने  से बच जाए। क्योंकि कांग्रेस को कहीं न कहीं ये डर है कि अगर एक एक कर उसकी पार्टी के सभी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया तो उसके हाथ में कुछ नहीं रह जाएगा। विधायक का कहना है कि बीजेपी कांग्रेस को तोड़ने के लिए उनके विधायकों को पैसे देकर और पुलिस के बल पर पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर रही है।

बता दें कि गुजरात के विधानसभा में कुल 182 सीट हैं, जिसमें से 121 बीजेपी और निर्दलीय विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 57 विधायक थे। एनसीपी के 2, जेडीयू और जीपीपी का एक-एक विधायक हैं। इस स्थिति में राज्यसभा की एक सीट के लिए कम से कम 46 वोट चाहिए होते हैं। लेकिन अब स्थिति बदली है, क्योंकि 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं तो कुल संख्या 176 हो गई है। इसलिए जीतने के लिए सिर्फ 45 वोट ही चाहिए।

Related posts

जनता दर्शन: पुलिस कार्रवाई से नाराज हुए सीएम योगी, इलाज के लिए भी देंगे मदद, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

एलजी पर भड़के केजरीवाल, बताया हिटलर से भी बड़ा तानाशाह

lucknow bureua

18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र

bharatkhabar