featured Breaking News देश राज्य

गुजरात में योगी की गरज, ‘जहां राहुल गांधी करते हैं प्रचार, वही हार जाते हैं’

yogi 5 गुजरात में योगी की गरज, 'जहां राहुल गांधी करते हैं प्रचार, वही हार जाते हैं'

गुजरात। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात पहुंच गए हैं। जहां पहुंच कर उन्होंने गुजरात गौरव यात्रा में हिस्सा लिया है। सीएम योगी ने इस दौरान वलसाड में जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को तत्काल अपने निशाने पर लेना शुरु कर दिया और राहुल गांधी पर आरोप लगाए।

yogi 5 गुजरात में योगी की गरज, 'जहां राहुल गांधी करते हैं प्रचार, वही हार जाते हैं'
cm yogi attack on rahul gandhi

सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी यहां के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात कई मायनों में अहम है क्योंकि गुजरात में देश को महात्मा गांधी, सरदार पटेल तथा नरेंद्र मोदी दिए हैं। सीएम ने कहा कि माना जाता है कि राहुल गांधी जहां भी अपना चुनाव प्रचार करते हैं उन्हें वहा पर ही हार का सामना करना पड़ता है। लोगों की आय को मुद्दा बनाकर सीएम योगी ने कहा कि जिस वक्त कांग्रेस का यहां पर राज था तब यहां हर व्यक्ति की आय 14 हजार रुपए थे लेकिन आज के दौरान में बीजेपी आने के बाद प्रति व्यक्ति आय 1 लाख रुपए पहुंच गई है।

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य गुजरात को कांग्रेस से मुक्त करना है और कांग्रेस ने महात्मा गांधी का अपमान किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस इतने सालों तक सरदार पटेल को भारत रत्न नहीं दे पाई थी लेकिन अटल बिहारी की सरकार आने के बाद यह काम संभव हो पाया। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर अमेठी मुद्दे को आधार बनाकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेठी से राहुल गांधी सासंद हैं लेकिन आज तक उन्होंने अमेठी के बारे में नहीं सोचा है।

Related posts

Welcome baby boy, फिर पिता बने सैफ, करीना ने बेटे को दिया जन्म

Yashodhara Virodai

जम्मू ग्रेनेड विस्फोट: एक और की हुई मृत्यु, हिजबुल मुजाहिद्दीन के गुर्गे ने फेंका था ग्रेनेड

bharatkhabar

चर्चा: पहली कक्षा से संस्कृत और वैदिक मैथ्स सीखेंगे विद्यार्थी, शासनादेश के इंतजार में अफसर   

Shailendra Singh