featured Breaking News देश राज्य

हार्दिक का कांग्रेस को अल्टीमेटम, ‘3 नवंबर तक बताए कैसे देंगे आरक्षण’

hardik patel and rahul gandhi हार्दिक का कांग्रेस को अल्टीमेटम, '3 नवंबर तक बताए कैसे देंगे आरक्षण'

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अब रण सज चुका है। एक तरफ जहां बीजेपी अपनी नाक बचा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस युवाओं को रिझा को वोट जुटाने में लगी हुई है। कांग्रेल लगातार हार्दिक पटेल को अपने पाले में बुलाने की कवायद कर रही है। लेकिन कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिए हार्दिक की तरफ से शर्ते भी रखी गई हैं। इसी कड़ी में अब हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर अपना स्टेंड क्लीयर कर दिया है।

hardik patel and rahul gandhi हार्दिक का कांग्रेस को अल्टीमेटम, '3 नवंबर तक बताए कैसे देंगे आरक्षण'

ट्वीट कर हार्दिक पटेल ने कहा कि ‘3/11/2017तक कोंग्रेस पाटीदार को संवैधानिक आरक्षण कैसे देंगी,उस मुद्दे पर अपना स्टेण्ड क्लीयर कर दे नहीं तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा’, वही दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी तीन नवंबर तक गुजरात दौरे पर ही हैं। दूसरी तरफ सूरत में हुई अमित शाह की रैली में पाटीदार समाज के लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था। ऐसे में अब हार्दिक पटेल ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को बताना होगा कि वह पाटीदारों को कैसे आरक्षण देगी।

 

आपको बता दें कि गुजरात में आंजना, कड़वा और लेउवा, तीन तरह के पटेल लोग हैं। आंजना पटेल समाज ओबीसी में आता है जबकि कड़वा और लेउवा ओबीसी में आने की मांग पर अड़ा हुआ है। ओबीसी में जगह ना मिलने के कारण पटेल समाज के लोग बीजेपी से खासा नराज चल रहे हैं। इसका फायदा सीधे तौर पर कांग्रेस उठाना चाहती है। गुजरात में पटेलों की 15 फीसदी तक आबादी है। यहां 80 सीटों के करीब पटेलों का अच्छा खासा प्रभाव है।

Related posts

उद्योग मंत्री ने भारत-वियतनाम आर्थिक संबंधों पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

mahesh yadav

नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार पर प्रियंका ने जमकर निकाली भड़ास

bharatkhabar

वाराणसी में राहुल और अखिलेश करेंगे रोड शो

kumari ashu