Breaking News featured राज्य

गुजरात विधानसभा : बीजेपी ने छुआ 100 का आकड़ा, निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया समर्थन

gujarat 7 गुजरात विधानसभा : बीजेपी ने छुआ 100 का आकड़ा, निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया समर्थन

गांधीनगर। गुजरात में 22 साल तक राज करने वाली बीजेपी एक बार फिर 182 में से 99 सीटें जीतकर सत्ता में आ गई, लेकिन नतीजों के दौरान विपक्ष ने ये कहकर बीजेपी को घेरा की इतने सालों तक राज करने के बाद भी बीजेपी 100 का आकड़ा पार नहीं कर सकी। वहीं विपक्ष के इस तंज पर उस खुद ही जवाब मिल गया है क्योंकि बीजेपी ने राज्य में 100 का आकड़ा पूरा कर लिया है। दरअसल लुनावड़ा से जीते निर्दलीय विधायक रतन सिंह राठौड़ ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है, जिसके बाद बीजेपी की राज्य में 100 सीटें हो गई है। राठौड़ ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली को पत्र लिखा था।  gujarat 7 गुजरात विधानसभा : बीजेपी ने छुआ 100 का आकड़ा, निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया समर्थन

आपको बता दें कि रतन सिंह पिछले चुनाव में कांग्रेस के विधायक बने थे, लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर वो बागी हो गए और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लुनावड़ा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। बता दें कि कांग्रेस ने राठौड़ को छह साल के लिए पार्टी से निष्काशित कर दिया था। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें हासिल कर सत्ता बरकरार रखी। बीते कई चुनाव में ये बीजेपी की सबसे कम सीटें हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 80 सीटें जीती हैं, जिनमें से मुख्य विपक्षी दल को 77 सीटें प्राप्त हुई हैं।

22 सालों में ये पहला मौका था जब पार्टी सौ से कम सीटों पर सिमट गई थी। वहीं गुजरात के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज गांधीनगर में बैठक करेंगे। बीजेपी विधायक दल केंद्रीय पर्यवेक्षकों वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज  संभव माना जा रहा है।

Related posts

क्या बंद हो जाएगी 108 एंबुलेंस सेवा, जानिए क्यों गहराया संकट

Aditya Mishra

कुमार विश्वास ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

Srishti vishwakarma

छत्तीसगढ़ःचुनावी रैली में PM ने कहा कि जो मां-बेटा जमानत पर हैं, वो आज हमें प्रमाण पत्र दे रहे हैं

mahesh yadav