Breaking News यूपी

रमजान व नवरात्र से पहले सरकार के इस आदेश को जरूर जान लें, वरना…

cm रमजान व नवरात्र से पहले सरकार के इस आदेश को जरूर जान लें, वरना...

लखनऊ। अप्रैल महीने में हिंदुओं और मुस्लिमों के पवित्र त्‍योहारों की शुरूआत हो रही है। इसमें जहां 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो रही है, वहीं 14 अप्रैल से रमजान भी शुरू हो जाएगा।

इस बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक महत्‍वपूर्ण आदेश दिया है। जिसके बाद धार्मिक स्‍थलों पर सख्‍ती शुरू हो जाएगी।

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर सख्‍ती बढ़ाई जा रही है। सबसे पहले सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 से ज्‍यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगाई गई, वहीं उसके बाद पंचायत चुनावों में एक साथ पांच लोगों से ज्‍यादा के इकठ्ठा होने पर भी पाबंदी की गई।

अब मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि धार्मिक स्‍थलों में एक बार में पांच से ज्‍यादा लोगों को अंदर ना जाने दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अनावश्‍यक भीड़ न इकट़ठी हो।

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सीएम योगी की ये पहल बेहद कारगर साबित हो सकती है। लेकिन, अनुयाइयों को थोड़ी मुश्किलें भी उठानी पड़ सकती हैं। कोशिश ये करें कि पूजा पाठ को घरों में ही संपन्‍न कराने की कोशिश करें।

क्‍योंकि नवरात्र के दिनों में मंदिरों और रमजान के समय मस्जिदों में अनुयाइयों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में प्रशासन को काफी सतर्क रहना होगा। सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करें।

Related posts

सेना के ऑपरेशन ऑल आउट से सहमा पाक, अब कर रहा मिसाइल से हमला

Breaking News

धनतेरस से दिवाली तक उत्तर प्रदेश में कटौती मुक्त बिजली की होगी आपूर्ति, सीएम योगी ने पावर कॉर्पोरेशन को जारी किए दिशा-निर्देश

Neetu Rajbhar

भाजपा अकेले क्लीन स्वीप की ओर, राहुल-प्रियंका की जोड़ी का जादू एक बार फिर ‘धराशाई’

bharatkhabar