Breaking News featured देश

भारत में कैसे होगा टीकाकरण? केंद्र सरकार ने जारे किये दिशानिर्देश

corona vacine भारत में कैसे होगा टीकाकरण? केंद्र सरकार ने जारे किये दिशानिर्देश

कुछ देशों से कोरोना वायरस के टीकाकरण काम शुरू होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं भारत में भी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी और टीकाकरण शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है. देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी तेज हो गई है. आपको बता दें देश में 8 टीकों पर काम चल रहा है.

केंद्र सरकार ने जारी किये दिशानिर्देश
-एक दिन में प्रत्येक सत्र में 100-200 लोगों का टीकाकरण होगा
-टीका देने के बाद 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी
-टीकाकरण स्थल पर एक समय में केवल एक व्यक्ति को अनुमति होगी

राज्यों को जारी दिशा-निर्देशों
-कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) प्रणाली का इस्तेमाल होगा
-ये लाभार्थियों का पता लगाने में किया जाएगा
-टीकाकरण के स्थान पर केवल पहले से पंजीकृत लोगों का ही टीकाकरण होगा
-उसी स्थान पर पंजीकरण कराने की सुविधा नहीं होगी

कोविड-19 टीका संचालन दिशा-निर्देश
-टीके की शीशियों को सूरज की रोशनी से बचाकर रखना होगा
-टीकाकरण के लिए व्यक्ति के पहुंचने पर टीके की शीशी को खोलना होगा.
-बिना इस्तेमाल वाले सभी टीके को वितरण कोल्ड चेन स्थानों पर वापस भेजना होगा.
-भारत में 1.3 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है

किसको पहले लगेगा टीका
-टीकाकरण टीम में पांच सदस्य होंगे
-हर दिन सत्र में 100 लोगों का टीकाकरण होना चाहिए
-सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 50 साल से अधिक्र उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा.
-इसके बाद गंभीर रोग से ग्रस्त 50 से कम उम्र के लोगों और महामारी वालों को मिलेगा टीका
-अंत में बाकी आबादी का टीकाकरण हो सकेगा.
-बता दें कि पहले चरण में देशभर में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी.

Related posts

बकरी और फल में मिले कोरोना के लक्षण , खाने से पहले सोच लें वरना चलेगी जाएगी जान..

Mamta Gautam

ड्रोन उड़ाने का है शौक तो जरा ठहर जाइए, अब नियमों में हो गए हैं कई अहम बदलाव

Trinath Mishra

Aaj Ka Rashifal: 25 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

Rahul