featured देश

जेटली ने लोकसभा में GST से जुड़े 4 विधेयक किए पेश

arun jaitley जेटली ने लोकसभा में GST से जुड़े 4 विधेयक किए पेश

नई दिल्ली। जीएसटी को एक जुलाई से लागू कर देने की अपनी डेडलाइन को हासिल कर लेने के उद्देश्य से आज सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए लोकसभा में 4 विधेयकों को लोकसभा में पेश कर दिया। इन बिलों में सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरिटरी जीएसटी और कॉम्पेंसेशन जीएटी बिल शामिल है।
arun jaitley जेटली ने लोकसभा में GST से जुड़े 4 विधेयक किए पेश

खबरों की मानें तो इन सभी चार विधेयकों पर चर्चा के बाद मंगलवार को पारित किया जा सकता है। वैसे सरकार चाहती है कि वो इस बिल को लोकसभा में 29 मार्च या फिर ज्यादा से ज्यादा 30 मार्च तक पास करा दें जिसके बाद इन विधेयकों को राज्यसभा में रखा जाएगा। अगर राज्यसभा में किसी भी तरह के संशोधन किए जाते हैं तो भी इन्हें दोबारा लोकसभा में पेश करने के लिए भी सरकार के पास पर्याप्त समय होगा। बरहाल लोकसभा का बजट सत्र 12 अप्रैल तक चलेगा जिसे पहले सरकार ने 1 अप्रैल से ही लागू कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन अब इसे कुछ देरी के साथ एक जुलाई में लागू किए जाने की उम्मीद है।

जानिए जीएसटी से क्या मिलेगा फायदा 

बता दें कि कुछ दिन पहले सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने जीएसटी पर करदाताओं को जानकारी देने के लिए मोबाइल एप्प लॉन्च किया है। ये एप्प सभी एनरॉयड वर्जन पर उपलब्ध है। जल्दी ही इसे आईओएस पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस मोबाइल एप्प के जरिए करदाताओं को जीएसटी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें जीएसटी पर माइग्रेशन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी होगी। रजिस्ट्रेशन-रिटर्न्स, पेमेंट और रिफंड को लेकर कानूनों की जानकारी, जीएसटी से जुड़े लेख एवं सूचनाएं, वेबलिंक्स और हेल्पडेस्क को लेकर सारी जानकारियां उपलब्ध होगी।

Related posts

जानें ऐसी 5 वस्तुएं जो अपवित्र होते हुए भी हैं पवित्र, गाय के दूध से लेकर गंगा का जल है शामिल

Pooja

कोरोना अपडेट: फिर 40 हजार के पार आए कोरोना के मामले, एक्टिव केस 4 लाख के पार

pratiyush chaubey

पीएम मोदी का तेलंगाना दौरे, प्रशासन की तैयारियां पूरी

bharatkhabar