Breaking News featured देश

जीएसएलवी- एफ05 का सफलता पूर्वक लॉन्च, मौसम की देगा सही जानकारी

gslv जीएसएलवी- एफ05 का सफलता पूर्वक लॉन्च, मौसम की देगा सही जानकारी

चेन्नई। इसरो ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा में जीएसएलवी – एफ05 का सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया। इस इनसेट के प्रक्षेपण से इसरो के मौसम विज्ञान संबंधी अभियानों में निरंतरता आएगी और मौसम संबंधी जानकारी देने तथा बचाव कार्य में मदद की उसकी क्षमता में इजाफा होगा। बता दें कि जीएसएलवी को इस सूचना की जानकारी प्राप्त करने में मौसम उपग्रह इनसैट-3डीआर मदद करेगा। दोपहर करीब 4.50 बजे जीएसएलवी-एफ05 के जरिए मौसम उपग्रह को सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया।

gslv

तकनीकी गड़बड़ी के चलते इसको लॉच करने में 40 मिनट की देरी हो गई थी लेकिन कुछ देर बाद इसको लॉन्च कर दिया गया और यह प्रक्षेपण में स्वदेश में विकसित क्रायोजेनिक अपर स्टेज (सीयूएस) को भेजा जाएगा जो कि जीएसएलवी की चौथी उड़ान होगी।

Related posts

फेसबुक को टक्कर देगा यूट्यूब!

kumari ashu

Interpol General Assembly in India: पीएम मोदी आज करेंगे इंटरपोल महासभा उद्घाटन, 25 वर्ष बाद भारत में हो रही आयोजित

Nitin Gupta

उत्त्तराखण्ड : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की बनी फेक ID ,लिया संज्ञान

Rahul