खेल

महान सोबर्स की ‘बराबरी’ में आकर खड़े हुए चेस

Roston Chase महान सोबर्स की 'बराबरी' में आकर खड़े हुए चेस

किंग्सटन। अपने दूसरे टेस्ट के बाद ही रॉस्टन चेस वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गारफील्ड सोबर्स की बराबरी में आकर खड़े हो गए हैं। चेस ने भारत के साथ सबीना पार्क मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच में पहले तो पांच विकेट लिए और फिर शानदार नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को हार से बचाया। चेस ने 137 रनों की नाबाद पारी खेली।

Roston Chase

चेस से पहले सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए एक मैच में शतक और पांच विकेट लिए थे। सोबर्स ने यह रिकार्ड 1966 में बनाए था। चेस ने 3 अगस्त 2016 में यह कारनामा किया जबकि सोबर्स ने 4 अगस्त 1966 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम के लिए यह मील का पत्थर स्थापित किया था। अब तक कुल चार कैरेबियाई खिलाड़ी यह डबल हासिल कर सके हैं। भारत के खिलाफ अब तक कुल छह खिलाड़ी यह डबल बना सके हैं। भारत के खिलाफ इससे पहले 1982-83 में इमरान खान ने फैसलाबाद टेस्ट में 117 रन बनाए थे और इसके अलावा पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।

 

Related posts

तीरंदाजी चैम्पियनशीप के कंपाउंड मैच में भारतीय महिलाओं की जोड़ी ने जीता सिलवर मेडल

Breaking News

T20 वर्ल्ड कप: श्रीलंका का इंग्लैंड से मुकाबला आज

Neetu Rajbhar

अलविदा 2018: भारतीय हॉकी के लिए कुछ खास नहीं रहा यह साल!

Ankit Tripathi