Breaking News featured दुनिया

ब्रिटेन से आई गर्व करने वाली खबर, भारतीय हैं सबसे भरोसेमंद लोग

927a8554e059457ebc159368f0f9bd98 18 ब्रिटेन से आई गर्व करने वाली खबर, भारतीय हैं सबसे भरोसेमंद लोग

लंदन। ब्रिटेन से भारतीयों को गर्व महसूस कराने वाली एक रिपोर्ट सामने आई है, तो वहीं इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पाकिस्तान नागरिक शर्मसार हो सकते हैं। एक सर्वें में पता चला है कि ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की छवि अन्य एशियाई देशों के लोगों की तुलना में काफी बेहतर है। इस सर्वेक्षण के मुताबिक ब्रिटेन में पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों की छवी काफी नकरात्मक है। बता दें कि कई भारतवंशी ब्रिटेन के जाने माने नागरिकों में गिने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने किए गए UGOV के सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 1,668 ब्रिटिश नागरिकों से ब्रिटेन के जीवन को सहज बनाने में दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों के प्रवासियों के योगदान से जुड़े कई सवाल पूछे गए।927a8554e059457ebc159368f0f9bd98 18 ब्रिटेन से आई गर्व करने वाली खबर, भारतीय हैं सबसे भरोसेमंद लोग

ब्रिटेन को बेहतर बनाने में भारतीय प्रवासियों को +25 अंक मिले। इसकी तुलना में पाकिस्तानी प्रवासियों को -4 और बांग्लादेशी प्रवासियों को -3 अंक मिले। ब्रिटेन में होने वाली कई घटनाओं में पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के शामिल होने की वजह से यह नकारात्मकता आई होगी। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि पाकिस्तान के कई नागरिक ब्रिटेन में अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं। यहां तक कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन के मेयर सादिक खान भी पाकिस्तानी मूल के हैं। लेकिन इस सर्वे को देखकर लगता है कि एक आम पाकिस्तानी या बांग्लादेशी के लिए जहां वहां के नागरिकों में नकारात्मक भाव है वहीं भारतीयों को अच्छी नजर से देखा जाता है।

Related posts

आगरा के मशहूर पंछी पेठा कारोबारी कन्‍हैयालाल का हुआ निधन

Shailendra Singh

Coronavirus India Update: देश में 1,581 नए कोरोना के मामले, 33 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

बिहार: झाझा-पटना मेमू ट्रेन में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोग घायल

Rahul