देश featured दुनिया

पाक में टमाटर के दामों ने छुए आसमान, मंत्री बोले भारत से नहीं खरीदेंगे

pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें सातवें आसमान पर है। वहां के कई इलाकों में लोगों को टमाटर 300 रूपये तक की कीमत पर खरीदना पड़ रहा है। लेकिन पाक के खाद्द सुरक्षा मंत्री सिकंदर हयात बोसान का कहना है कि वो देश के साथ तनावपूर्ण माहौल में उनकी सरकार भारत से सब्जियां नहीं खरीदेगी। बता दें कि पाक में भारती की दी हुई सब्जियों से ही मांग पूरी होती है। वहीं पंजाब और पाक में टमाटर की कीमत 300 रूपये किलो है। वहीं इस्लामाबाद और रावलपिंडी में टमाटर की कीमत 200 रूपये है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सीमा पार से ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगने के कारण देश में सब्जियों की मांग और आपूर्ति में बहुत बड़ा अंतर आया है।

pakistan
pakistan

बता दें कि स्थानीय विक्रेता फिलहाल सिंध में उपजी सब्जियों के बाजार तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा मंत्री बोसान ने रिपोर्टर्स से कहा कि पाकिस्तान में टमाटर और प्याज की किल्लत कुछ दिनों में दूर हो जाएगी जब बलोचिस्तान में उपजी फसल को काटा जाएगा और वह बाजार तक पहुंचेगी। इस संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार ने कई जगहों पर 132 से 140 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचना शुरू किया है। इस बीच लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (LCCI) ने मंत्री बोसान की भारत से सब्जी आयात न करने के फैसले की तारीफ की है। LCCI ने कहा है कि इससे स्थानीय किसनों की मदद होगी और पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी बचेगा। LCCI के अध्यक्ष अब्दुल बासित ने कहा, ‘यह सही फैसला है।

Related posts

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश की कैबिनेट में 31 विधायकों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

Nitin Gupta

ENG vs IND TEST : दूसरे दिन बुमराह ने दिया इंग्लैंड को आठवां झटका

mahesh yadav

NCRB आंकड़ों में उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था की झूठी हकीकत सामने- अंशु अवस्थी

Rahul