Breaking News खेल देश मध्यप्रदेश राज्य

राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिये अवार्ड

lalji tandon mp राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिये अवार्ड

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार को राजभवन में राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को जीवन में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन खेल एक ऐसी विधा है जो एक व्यक्ति को स्वस्थ शरीर के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्रदान करती है।

राज्यपाल ने कहा कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह अपने हाथों और पैरों का उपयोग करके खुद खेलना शुरू कर देता है। इस तरह खेलों की प्रक्रिया शुरू होती है। टंडन ने कहा कि लगभग 25 वर्षों के बाद यह प्रतियोगिता पहली बार राजभवन में आयोजित की गई थी। उन्होंने घोषणा की कि अब हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ताकि राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिवार खेलों का आनंद ले सकें और स्वस्थ रहें।

राजभवन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन, शतरंज, नींबू चम्मच दौड़, 500 मीटर दौड़, रस्साकशी जिसमें राजभवन परिवार के 50 बच्चे और राजभवन में रहने वाले 206 अधिकारी-कर्मचारी और परिवारों के सदस्य शामिल थे। एडीसी के समन्वय और मार्गदर्शन में आयोजित खेल कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में राजभवन के सुरक्षा अधिकारी और सहायक आतिथ्य अधिकारी, पीएसओ (पुरुष टीम), पीएसओ (महिला टीम), कंपनी की टीम, लड़के और लड़कियों के जूनियर वर्ग शामिल थे। राजभवन की वरिष्ठ श्रेणी। सुरक्षा अधिकारी नीरज ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और विशेष सहायक राजभवन राजेश गुप्ता बरसैया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related posts

यूपी बजट 2021-22 की शुरुआत निर्मला सीतारमण की तरह इस शायरी से हुई, क्या है खास

Aditya Mishra

मृत्यु दण्ड पाने वाले पाकिस्तान के पहले सैन्य शासक बने मुसर्रफ

Trinath Mishra

कांग्रेस सांसद की मांग, राष्ट्रगान से ”सिंध” शब्द को हटाकर ”उत्तर पूर्व” जोड़ा जाए

lucknow bureua