देश राज्य

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 32वें राज्य स्थपना दिवस पर लोगों को दी बधाई

Arunachal Pradesh

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. बीडी मिश्रा और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 32वें राज्य स्थपना दिवस के अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में राज्य के सभी नागरिकों का राज्य स्थापना दिवस पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी राज्य के इतिहास का एक स्वर्णीम दिन है। इस दिन 1987 में अरुणाचल को एक पूर्ण राज्य दर्जा मिला था।

Arunachal Pradesh
Arunachal Pradesh

बता दें कि इस दिन राज्य के लोगों को क्रमशः हमारी सांस्कृतिक विरासत, जरूरत-आधारित प्रशासनिक नीतियां और क्षेत्र-विशिष्ट विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए मार्ग प्रशस्त किया। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने संदेश में नागरिकों को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि पारदर्शी और जवाबदेही शासन सुनिश्चित करने, सभी संभावित क्षेत्रों में आने वाले वर्षों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोजने, सभी संभावित क्षेत्रों में प्रमुख आर्थिक गतिविधियों तेज करने का उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया।

Related posts

वंदे मातरम के अपमान का आरोप लगाकर बीजेपी ने राहुल को किया कटघरे में खड़ा

Rani Naqvi

ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ रहा तूफान ‘गुलाब’, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Saurabh

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में कांग्रेस देगी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को करारा जबाव

mahesh yadav