Breaking News पंजाब राज्य

राज्य में साइकलिंग को प्रमोट करेगी सरकार, लगाएगी साइकिल एक्सपो

राज्य में साइकलिंग को प्रमोट करेगी सरकार, लगाएगी साइकिल एक्सपो

लुधियाना। पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नगरी लुधियाना में साइकिल एक्सपों लगाएगी, जहां अलग-अलग तरह की साइकिल लोगों को देखने को मिलेगी। राज्य में साइकिल इंडस्ट्री के लिए आने वाले दिन काफी अच्छे साबित होने वाले हैं, जिसके लिए सरकार लुधियाना में तीन दिन तक एक्सपो सीफोस साइकिल एक्सपो लगाएगी। इस एक्सपो में 250 के करीब कंपनियां स्टाल लगाकर साइकिल और उससे जुड़े उत्पाद प्रदर्शित करेगी। इसमें देशभर से 1200 डीलर्स को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा इस एक्सपो में शहर के साइकिल लवर भी हिस्सा ले सकते हैं। राज्य में साइकलिंग को प्रमोट करेगी सरकार, लगाएगी साइकिल एक्सपो

दरअसल राज्य सरकार ने साइकिलिंग को प्रमोट करने के लिए प्रमुख कॉर्पोरेट घराने एवन साइकिल लिमिटेड की ओर से एवन साइकलोग्र्रीन रैली भी आयोजित की है। इसमें तरह-तरह के पुरस्कार भी रखे गए हैं और एक हजार से अधिक लोगों को एक साथ साइकिलिंग कराने की भी योजना है। इसके साथ ही रैली में सेलीब्रिटी को बॉलीवुड से लाने की तैयारी है। ऐसे में तीन दिन तक लुधियाना जहां लेटेस्ट साइकिल के डिजाइनों का गवाह बनेगा, वहीं इंडस्ट्री को बंपर आर्डर प्रदान करेगा।एवन साइकिल के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा के अनुसार साइकिल एक्सपो से लुधियाना इंडस्ट्री को बेहतर रिस्पांस मिलता है।

Related posts

पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगने से कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़वा मिलेगा: डीएम

Rani Naqvi

अमृतसर से होगा भाजपा-अकाली दल के चुनावी समर का आगाज़

piyush shukla

यूपी में 400 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति

sushil kumar