Breaking News featured देश

ऑनलाइन क्लासेज के लिए छात्रों को फ्री डाटा देगी तमिलनाडु सरकार

eedddb39 d17d 4900 b915 0dfd42b784b1 ऑनलाइन क्लासेज के लिए छात्रों को फ्री डाटा देगी तमिलनाडु सरकार

चेन्नई। जैसा कि सभी जानते हैं कोरोना महामारी की वजह से सबकुछ ऑनलाइन हो गया। साथ ही कंपनियों द्वारा भी अपने कर्मचारियों से वर्क फ्राॅम होम करने के लिए कहा गया था। इसके साथ इस कोरोना महामारी के दौर में छात्रों की पढ़ाई को कोई नुकसान न हो, इसलिए अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई थी। जिससे छात्रों की पढ़ाई में कोई अड़चन नहीं आई। इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। राज्य सरकार ने उन्हें इंटरनेट डाटा देना का फैसला किया है। सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त आर्ट्स और साइंस कॉलेज, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कॉलरशिप फंडेड प्राइवेट कॉलेज के छात्रों को जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2021 तक रोजोना दो जीबी डाटा मिलेगा।

9.69 लाख छात्रों को डेटा कार्ड जारी किए जाएंगे-

बता दें कि कोरोना महामारी ने इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा भूचाल मचा कर रख दिया। कोरोना महामारी के दौर में सबकुछ इंटरनेट पर आधारित हो गया था। इसी बीच अब तमिलनाडु में छात्रों की ऑनलाइन क्लास में कोई अड़चन न आए। इसलिए राज्य सरकार ने छात्रों को जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2021 तक रोजोना दो जीबी डेटा देने का ऐलान किया है।  तमिलनाडु मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, 9 लाख 69 हजार 47 छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि मैंने ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए जनवरी 2021 से अप्रैल 2121 तक सरकारी सहायता प्राप्त आर्ट्स, साइंस कॉलेजों, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेजों, छात्रवृत्ति स्व-वित्तपोषित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को 2GB डाटा रोजाना फ्री डाटा कार्ड जारी करने का आदेश दिया है। मुख्मंत्री ने कहा यह भी कि राज्य सरकार के उपक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स कॉपोर्रेशन ऑफ तमिलनाडु लिमिटेड (एलकॉट) द्वारा सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ने वाले लगभग 9.69 लाख छात्रों को डेटा कार्ड जारी किए जाएंगे।

Related posts

Rajasthan: अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, कांग्रेस पर भड़की बीजेपी

Neetu Rajbhar

12वीं में आए हैं कम मार्क्स? फिर भी CUET के जरिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, जानिए कैसे करें आवेदन

Neetu Rajbhar

UP MLC Election 2022: यूपी में 36 सीटों पर विधान परिषद चुनाव, आइये जानें कैसे चुना जाता है विधान परिषद सदस्य

Rahul