featured देश

निजी चैट, मैसेज, पर होगी सरकार की नजर, नया कानून लाने में जुटी सरकार

बहगदहददहद निजी चैट, मैसेज, पर होगी सरकार की नजर, नया कानून लाने में जुटी सरकार

नई दिल्ली: अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि आपके कंप्यूटर पर सरकार यानि खुफिया ऐजेंसियों की नजर रहेगी। अर्थात खुफिया ऐजेंसियों को कंप्यूटर जांचने का अधिकार दे दिया गया है।

बहगदहददहद निजी चैट, मैसेज, पर होगी सरकार की नजर, नया कानून लाने में जुटी सरकार

सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लागू होगा नियम

वहीं अब सरकार सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम की धारा 79  को अभी अमल में लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक यह सेक्शन देशभर में इस्तेमाल हो रहे सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लागू होगा। इस अधिनियम के लागू होने के बाद फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, शेयरचैट, गूगल, अमेजॉन और याहू जैसी कंपनियों को सरकार द्वारा पूछे गए किसी मैसेज के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी।

सोशल मीडिया कंपनियों से जानकारी मांगेगी सरकार

यदि सरकार को किसी मैसेज, वीडियो या फोटो पर आपत्ति होती है या संदेह होता है तो सरकार ऐसे मैसेज के बारे में सोशल मीडिया कंपनियों से जानकारी मांगेगी और इन कंपनियों को एंड टू एंड एंक्रिप्शन तोड़कर मैसेज के बारे में सरकार को पूरी जानकारी देनी होगी।

इसे भी पढ़ें- सावधान! आपके कंप्यूटर पर रहेगी सरकार की नजर, सुरक्षा एजेंसियों को दी इजाजत

आपको बता दें कि एंड टू एंड एंक्रिप्शन एक सुरक्षा कवच है जिसका फायदा यह होता है कि आपके मैसेज के बारे में पूरी जानकारी आपको होती है और आपने जिसे मैसेज भेजा है उसको होती है। सेक्सन 79 के लागू होने के बाद गैर-कानूनी रूप से ऑनलाइन देखे जाने वाले कंटेंट पर रोक लगेगी। रिपोर्ट की मानें तो शुक्रवार को इस संबंध में एक बैठक भी हुई है जिसमें पांच पन्नों का मसौदा पेश किया गया।

इसे भी पढें- सभी कंप्यूटरों की जांच के अधिकार पर कांग्रेस और ओवैसी ने उठाए सवाल

Related posts

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बनाए चार नए श्रम कानून, अब हाथों में कम आएगी सैलरी, पीएफ में ज्यादा कटेंगे पैसे

Yashodhara Virodai

एशिया कप 2018: पाकिस्तान ने की जीत के साथ शुरुआत, हांगकांग को 8 विकेट से हराया

mahesh yadav

डेरे का नया खुलासा, अलमारी से सीधा गर्ल्स कॉलेज में खुलती है गुफा

Pradeep sharma