featured देश राज्य

सरकार ने दी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को चेतावनी, गलत खबरों पर लगाएं रोक

नई दिल्ली : सरकार ने फिर से गूगल, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को चेतावनी दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन सभी को अपने-अपने प्लेटफार्म पर शांति भांग करने वाली अफवाहों व संदेशों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाली सभी तरह की गतिविधियों पर लगाम कसने को कहा है।

FFGFG सरकार ने दी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को चेतावनी, गलत खबरों पर लगाएं रोक

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

गृह मंत्रालय एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में उन्हें सरकार के सख्त रुख की जानकारी दी।

अफवाहों के कारण हुई हैं कई हिंसक घटनाएं 

साथ ही उन्हें देश में शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही ऐसे मामलों की जांच कर रही सरकारी एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करने का सिस्टम बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि हालिया महीनों में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए फैले घृणा संदेशों और अफवाहों के कारण हुई हिंसक घटनाओं के कई मामले सामने आए हैं।

ये भी पढे़ं – सरकार ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर को दी गई जिम्मेदारी

इनमें महिलाओं के खिलाफ हुए मामले भी शामिल हैं, लेकिन इंटरनेट के ये महारथी निजता के नाम पर अपने उपभोक्ताओं का ब्योरा और संदेशों का मूल उत्पत्ति स्थल बताने से कतराते रहे हैं। इनमें से अधिकतर के मुख्यालय भारत से बाहर होने के कारण भी सरकार को इन पर शिकंजा कसने में परेशानी उठानी पड़ रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने इस कदम पर कडी प्रतिक्रिया से नाराजगी जताई थी।

Related posts

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को हाई कोर्ट ने दिये आदेश..

Srishti vishwakarma

देश की दूसरी किसान ट्रेन दक्षिण भारत से फल-सब्जियों को पहुंचायेगी दिल्ली-एनसीआर

Trinath Mishra

अब राजधानी सेकंड एसी के बराबर एयर इंडिया के विमान का किराया

bharatkhabar