featured उत्तराखंड राज्य

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी

देहरादून1 शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी

उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी। 11 फरवरी से 22 फरवरी तक देहरादून में विधानसभा सत्र आयोजित किया जायेगा। राजकीय अनाथालय में रह रहे अनाथ बच्चों को राज्य में नौकरियों के पांच प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण, एक हजार बच्चों को मिलेगा।  वहीं भेड़ों की नस्ल सुधार के लिए आस्ट्रेलिया से उच्च श्रेणी की मेरीनो भेड़ आयात की जाएंगी, करोड़ के व्यय का अनुमान है।

 

देहरादून1 शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी

इसे भी पढ़ेंःउत्तराखंड, हिमाचल में आफत बनकर हो रही बर्फबारी, पारा माइनस में पहुंचा

आपको बता दें कि केन्द्र एवं राज्य के लिए निर्धारित 90.10 की राशि में से केन्द्र से 436 करोड़ रु. की धनराशि प्राप्त हो चुकी है कुल 40 नर एवं 200 मादा को शामिल किया जायेगा।राज्य कर्मचरियों को सातवें वेतनमान का 6 महीने का बकाया एरियर दिया जाएगा, 300 करोड़ का आंतरिक्त भार।

पेराग्लाइडिंग नियमावाली में संसोधन को मंजूरी। प्रशिक्षण मानक में किया गया बदलाव 50 घंटों के बजाए 50 किलो मीटर न्यूनतम मानक निर्धारित की गयी। केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर नेशनल जियोग्राफिक पर डाक्यमेंट्री बनेगी डेढ़ करोड़ स्वीकृत। इसका प्रमोशन इनस्ट्राग्राम,फैसबुक, यू-ट्यूब से किया जायेगा। हल्द्वानी मेडिकल कोलेजों में 46 अस्थाई सुपर स्पेशसलिस्ट न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी पदों पर सृजन को संस्तुति।

पुलिस सेवा नियमवाली में संशोधन, सर्विस प्रमोशन के प्रावधान में संशोधन। सातवें वेतन आयोग की संतुतियों में यात्रा भत्ता की दरों में संसोधन,  5400 ग्रेड पे से नीचे के कर्मियों को प्रदेश मे रुकने और खाने के 500 रुपए प्रतिदिन निर्धारित।
स्थानतंरण भत्ता में डिस्टर्बेन्स भत्ता बढ़ाया गया। विदेश यात्रा भत्ता में भारत सरकार के नियम लागू। आवास भत्ता की तीन श्रेणीया 9,7,5 निर्धारित की गयी। कुल 100 करोड़ रु. का वार्षिक भारत आंकलित किया गया।

Related posts

बिहार में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी: सफाई कर्मचारी को लगेगा कोरोना का पहला टीका

Aman Sharma

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति और PM मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर में करेंगे मुलाकात,द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

mahesh yadav

Maha Navami 2021: महानवमी आज, जानें हवन-पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Kalpana Chauhan