यूपी

सरकारी आदेश हुआ हवा-हवाई, अब तक शुरू नहीं गेंहू की खरीददारी

hardoi 2 सरकारी आदेश हुआ हवा-हवाई, अब तक शुरू नहीं गेंहू की खरीददारी

हरोदोई। हरदोई में गेहूं की सरकारी खरीद चालू नहीं हो पाने के कारण किसान बहुत ही परेशान है और अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई व्यापारियों के यहां बेचने को मजबूर हैं प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकारी वही पुराना तरीके से कार्य कर रहे है योगी सरकार की शक्ती के बाबजूद अभी अधिकारियों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है और वह अपनी पुरानी हिसाब से ही कार्य कर रहे हैं।

hardoi 2 सरकारी आदेश हुआ हवा-हवाई, अब तक शुरू नहीं गेंहू की खरीददारी

जिससे लोगों में सरकार की मंशा पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं अभी तक तो किसानों का शोषण होता रहा है लेकिन क्या आने वाले दिनों में इस पर रोक लग पाएगी यह देखने वाली बात होगी।

वहीं सरकार को किसानों की समस्याओं के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए जिससे कि बिचौलियों द्वारा उनका शोषण रोका जा सके कृषि विभाग को कोई हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए जिसका निस्तारण जल्द से जल्द हो सके उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा परेशान है तो किसान है उसे कभी सूखा तो कभी बाढ़ से जूझना पड़ता है और जब उसका अनाज तैयार होता है तो उसे बिचौलिए मनमानी कीमतों पर खरीद कर भारी मुनाफा कम आते हैं और विचारों के साथ अपनी फसलों का उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए जिससे कि हमारे देश का अन्नदाता खुशहाल हो सकें।

rp ashish singh Hardoi Up सरकारी आदेश हुआ हवा-हवाई, अब तक शुरू नहीं गेंहू की खरीददारी आशीष सिंह, संवाददाता

Related posts

आश्रम के अंदर हुई साध्वी की हत्या

Pradeep sharma

मुश्किल में गायत्री, SC ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

kumari ashu

जेपी बिल्डर्स के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

Pradeep sharma