Breaking News featured यूपी

UP News: सरकार ने जारी किया पंचायतों का आरक्षण, कहीं खुशी-कहीं गम

पंचायती राज विभाग

लखनऊ। पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत, ब्लॉक प्रमुखी और जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण जारी कर दिया। आरक्षण जारी होने के बाद कुछ चेहरे खिल गए तो कुछ मायूस हो गए। उनकी महीनों की तैयारी पर आरक्षण ने पानी फेर दिया।

पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को जो आरक्षण जारी किया उसमें तमाम सीटों पर मौजूदा गणित पूरी तरह गड़बड़ा गया है। कई दिग्गजों की सीटें महिलाओं के खाते में चली गई हैं, तो कहीं सामान्य सीट आरक्षित हो गई है। आरक्षण जारी होने के बाद तमाम दावेदार बदले समीकरणों के हिसाब से तैयारी में जुट गए हैं।

आरक्षण का गणित
पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित, 12 महिला, 27ओबीसी और 16 एससी में आरक्षित किये गए। ब्लॉक प्रमुखों के 826 पदों में से 314 अनारक्षित, 113 महिला, 223 ओबीसी और 171 एससी जबकि पहली बार पांच पद एसटी कैटेगरी के लिए रखे गए। ग्राम प्रधानों के लिए 20268 पद अनारक्षित, 9739 महिला सीट, 15712 ओबीसी और 12045 एससी जबकि 330 एसटी के लिए रिज़र्व हुए।

इस तरह होगा जिला पंचायत का आरक्षण
अनुसूचित जाति महिला: शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई।
अनुसूचित जाति: कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मिर्जापुर
ओबीसी महिला:  संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं
ओबीसी: आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर
सामान्य महिला:कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र
अनारक्षित: अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव और भदोही।

Related posts

बाल वीरता पुरस्कार के लिए देशभर से चुने गए 21 बच्चे इस बार राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड नहीं करेंगे

Rani Naqvi

सुदीप की गिरफ्तारी से भड़के TMC समर्थक, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता

shipra saxena

सीएम के उपवास पर सिंधिया के सत्याग्रह से पलटवार

Pradeep sharma