Breaking News यूपी

केंद्र सरकार इन्हें दे रही निशुल्क राशन की सुविधा, जानिए कैसे उठाए फायदा

केंद्र सरकार इन्हें दे रही निशुल्क राशन की सुविधा, जानिए कैसे उठाए फायदा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा सभी लोगों को निशुल्क राशन देने की योजना शुरू की जा रही है। सभी कार्ड धारकों को यह सुविधा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए पूरी अधिसूचना जारी कर दी गई है। महामारी के इस दौर में आम लोगों की मदद के लिए यह पहल की गई है।

3 जून से मिलेगा निशुल्क राशन

प्रदेश के सभी गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा उठा सकेंगे। इसी के तहत 3 जून से सभी प्रदेशवासियों को निशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक का समय निर्धारित किया जाएगा। इसका वितरण सभी राशन की दुकानों पर होगा। इससे जुड़े सभी जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निशुल्क राशन की यह सुविधा 3 जून से 15 जून के बीच सभी के लिए उपलब्ध होगी।

एक यूनिट पर 5 किलो राशन

सभी पात्र कार्ड धारकों को एक यूनिट पर 5 किलो खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। राशन की दुकानों पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो, यह भी विशेष रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। महामारी के बीच सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन का वितरण होगा। मास्क लगाकर उपभोक्ता और अन्य लोग उपस्थित होंगे। यह सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त बजट खाद एवं रसद विभाग को आवंटित कर दिया गया है।

Related posts

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 216 अंक ऊपर

bharatkhabar

हिमाचल: जांच अधिकारियों तक पहुंची तमाचो की गूंज, कॉन्सटेबल और विधायक से की जाएगी पूछताछ

Breaking News

सपा का सवाल-अपने भ्रष्ट मंत्रियों को जेल कब भेजेंगे योगी आदित्यनाथ

Pradeep Tiwari