featured देश राज्य

पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की जांच कराए सरकार: माकपा

cpi पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की जांच कराए सरकार: माकपा

भोपाल। भिंड में निर्भीक पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचल कर की गई हत्या से साफ हो गया है। खनन माफिया किस हद तक निडर हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि संदीप ने पिछले दिनों रेत माफियाओं का स्टिंग आपरेशन कर उनकी लूट और राजनीतकि रसूख दोनों को ही बेनकाब किया था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उनकी हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि संदीप छात्र जीवन से ही निर्भीक और आदर्शवादी छात्र रहा है।

cpi पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की जांच कराए सरकार: माकपा

बता दें कि वे स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया-एसएफआई के नेतृत्व का हिस्सा रहे थे तथा अटेर तहसील के उपाध्यक्ष रहे है। माकपा नेता के अनुसार गणेश शंकर विद्यार्थी से संदीप शर्मा तक समाज के सामने सच्चाई लाने के लिए अपने जीवन को बलिदान कर देने का इतिहास रहा है। मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं की लूट को उजागर करने वाले पत्रकारों की इससे पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं। माकपा ने उनकी हत्या के सूत्र पता लगाने के लिए सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की भी मांग की है। माकपा ने इसके खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रतिरोध खड़ा करने का आह्वान किया है।

Related posts

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभेद्य बना अयोध्या, 11,000 जवान किए तैनात

Rahul

शशि थरूर को मिली राहत, बार-बार औपचारिक याचिका की जरूरत नहीं: SC

Rani Naqvi

गाजियाबाद की डासना जेल में 140 बंदियों में HIV की पुष्टि

Rahul