Breaking News featured देश

सरकार ने किसानों से बातचीत के दौरान दिए कृषि कानून में बदलाव के संकेत, MSP को भी पहनाया जाएगा क़ानूनी जामा

34f05934 d96e 4368 b85d 2ed2ee74537f सरकार ने किसानों से बातचीत के दौरान दिए कृषि कानून में बदलाव के संकेत, MSP को भी पहनाया जाएगा क़ानूनी जामा

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध को चलते हुए आज 9वां दिन है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए अभी भी दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते कल सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई थी। जिसमें किसान आंदोलन को लेकर सरकार ने संकेत दिया है कि वो तीनों कृषि कानूनों में कुछ बदलाव को तैयार है। किसान संगठनों के साथ बैठक में सरकार ने ये भी संकेत दिया कि वो एमएसपी को भी क़ानूनी जामा पहनाने पर खुले मन से विचार कर सकती है। हालांकि किसान नेताओं ने क़ानून में बदलाव के प्रस्ताव को नामंज़ूर करते हुए फिर से क़ानून वापस लेने की मांग की। यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि किसानों की मेहनत रंग लाएगी। अगली बैठक 5 दिसम्बर को होगी। नौ दिनों से राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार एक क़दम पीछे हटी है।

कृषि क़ानून में कुछ बदलाव पर विचार-

बता दें कि गुरुवार को सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई बैठक में सरकार ने तीनों विवादित कृषि क़ानून में कुछ बदलाव पर विचार करने की बात कही। एपीएमसी क़ानून के तहत आने वाली मंडियों को और सशक्त करने पर सरकार तैयार है। किसानों की एक मांग यह है कि किसानों और व्यापारियों के बीच विवाद का निपटारा एसडीएम की अदालत में होने की बजाए सिविल कोर्ट में होना चाहिए। सरकार इस बदलाव के लिए तैयार लग रही है। किसान चाहते हैं कि जिन व्यापारियों को प्राइवेट मंडियों में व्यापार करने की इजाज़त मिले उनका रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, जबकि क़ानून में केवल पैन कार्ड होना अनिवार्य बनाया गया है। इन सभी बातों पर विचार करने के लिए पांच दिसम्बर को सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की बातचीत होगी। सरकार को उम्मीद है कि अगली बैठक गतिरोध तोड़ने में निर्णायक साबित होगी।

एमएसपी को क़ानून के ज़रिए क़ानूनी जामा पहनाया जाए- किसान

सरकार ने ये भी साफ़ किया कि एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की तरह जारी रहेगी और उसे कैसे ज़्यादा सशक्त बनाया जाए, इसपर विचार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक़ सरकार किसानों की इस मांग पर भी विचार करेगी कि एमएसपी को एक क़ानून के ज़रिए क़ानूनी जामा पहनाया जाए। सरकार किसानों को इस बारे में लिखित आश्वासन देने पर भी राज़ी है। हालांकि किसान संगठनों ने सरकार के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसमें कृषि क़ानूनों में बदलाव की बात कही गई है। बैठक के बाद किसानों ने कहा कि तीनों क़ानूनों के वापस करने से कम उन्हें कुछ भी मंज़ूर है। बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की कि सर्दी को देखते हुए वो अपना आंदोलन वापस ले लें जिसे किसानों ने नकारते हुए कहा कि जबतक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती हैं तबतक आंदोलन चलता रहेगा।

Related posts

शादी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आईं सुनीता उपदृष्टा, जानें कितनी उम्र में की थी पहली शादी

Trinath Mishra

सुष्मा स्वराज के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ठुकराया पाकिस्तान का निमंत्रण

Rani Naqvi

बिना इंजन दौड़ती रही यात्रियों से भरी ट्रेन हुआ फिर यें…

mohini kushwaha