Breaking News featured देश

सरकार सदन की कार्यवाही चलाने में रही विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

mallikarjun khadge सरकार सदन की कार्यवाही चलाने में रही विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर संसद की शुरुआत से ही विपक्ष के तेवर काफी तीखे थे जिसकी भेट सदन की कार्यवाही चढ़ गई। इस मुद्दे को लेकर आज विपक्ष ने एकजुट होकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस मुलाकात में कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी पार्टी के नेता शामिल थे जिनमें मुख्य रुप से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय थे।

mallikarjun-khadge

इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लोगों ने संसद के गतिरोध पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। विपक्ष ने सदन को चलाने की कोशिश की लेकिन सरकार की वजह से सदन नहीं चल पाया। हम बिना शर्त के चर्चा चाहते थे लेकिन सरकार ने चर्चा ही नहीं होने दी। सरकार ने हर बात को नकारा और लोकतंत्र के सारे उसूलों को नहीं निभाया इसलिए पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। नोटबंदी के फैसले से देश की जनता को नुकसान हुआ है। सदन में किसान और मजदूर की बात नहीं रख सकें लिहाजा सरकार सदन की कार्यवाही चलाने में पूरी तरह से विफल रही।

बता दें कि संसद के सदन की शुरुआत 16 नवंबर से हुई थी और तब से लेकर संदन के आखिरी दिन तक कार्यवाही पूरी तरह से बाधित रही। 15वीं लोकसभा की स्थिति देखने के बाद लोगों को ऐसा लगा था कि शायद हालात कुछ सुधरेंगे लेकिन 16वीं लोकसभा के हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए। संसद के एक मिनट की कार्यवाही पर 2.5 लाख रुपए का खर्चा आता है यानि कि अगर सदन लगातार एक घंटे तक चलते तो ये खर्च 1 करोड़ रुपए होता है। अब आप अंदाजा लगा सकते है इस सत्र में जनता का कितना पैसा बर्बाद हुआ होगा।

Related posts

दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक से मिले कफ सिरप 3 बच्चों की हुई मौत, 13 अस्पताल में भर्ती

Neetu Rajbhar

बारिश ने फिर बरपाया कहर,उत्तर भारत के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात,अब तक 11 की मौत

rituraj

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने शुरू किया अर्बन गवर्नेंस पर फेलोशिप कार्यक्रम

mahesh yadav