featured यूपी

यूपी न्यूज: आम-अमरूद-केले का बाग लगाने वाले किसानों को सरकार देगी इतनी सब्सिडी, पढ़िए पूरी खबर

यूपी न्यूज: आम-अमरूद-केला का बाग लगाने वालों किसानों को सरकार देगी इतनी सब्सीडी, पढ़िए पूरी खबर

यूपी न्यूज: फलों की खेती करने वालों और बाग लगाने वालों की बड़ी खबर है। बाग और फलों की खेती करने वालों किसानों को सरकार खाते में सीधे सब्सीडी भेजेगी। जो किसान अमरूद-आम-केला जैसे फलों का बाग लगाने का सपना देख रहे थे और यह बाग को लगाने में उनकों परेशानी हो रही थी। ऐसे किसानों के लिए सरकार ने राहत भरी खबर दी है।

क्या है योजना

अमरूद-आम-केला जैसे फलों और बाग लगाने वाले किसानों के लिए आज ही उद्यान विभाग से इस योजना का लाभ मिल सकता है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार सब्सीडी खाते में भेजने का कार्य करेंगी।

किसानों को मिलेगी सब्सीडी

डिप्टी डायरेक्टर उद्यान पूजा ने जानकारी देते हुए कहा किसानों के लिए सरका ने बागवानी की योजना शुरू कर दी है। किसान इस योजना का लाभ आवेदन करने के बाद ले सकते है।
सरकार की तरफ से अमरूद की फसल के लिए तीन साल तक प्रति हेक्टेयर 11502 रुपए की सब्सीडी प्रदान की जाएगी

आम के बाग लगाने वाले किसानों के लिए हर तीन साल 7650 रुपए प्रति हेक्टयर के तहत योजना का लाभ दिया जाएगा।इसके साथ ही प्रति हेक्टेयर 30738 रुपए की सब्सीडी सरकार की योजना से मिलेगा।

Related posts

Good News: पुलिस विभाग एक मई से 1329 पदों पर शुरू करेगा भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी

Aditya Mishra

21 अप्रैल 2022 का राशिफल: इन राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

हॉस्टल रेप केस मामले में कांग्रेस ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप

mahesh yadav