featured बिज़नेस

सरकार ने ब्लॉक किये 81 लाख आधार कार्ड, ऐसे लें अपने आधार का जानकारी

adhaar card 2 सरकार ने ब्लॉक किये 81 लाख आधार कार्ड, ऐसे लें अपने आधार का जानकारी

नई दिल्ली। सरकार ने पैन कार्ड के बाद 81 लाख आधार कार्डों को ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड के नंबरों को ब्लॉक कर दिया था और अब केंद्र सरकार की कैंची आधार कारेड पर चली है। दरअसल सरकार ने 81 लाख आधार कार्ट को डिएक्टिवेट कर दिया है। आधार को जारी रखने वाली संस्था आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ये कदम उठाया है। हाल ही में ये जानकारी सरकार की तरफसे इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्री पी पी चौधरी ने राज्यसभा को हाल ही में दी गई है।

adhaar card 2 सरकार ने ब्लॉक किये 81 लाख आधार कार्ड, ऐसे लें अपने आधार का जानकारी
adhaar card blocke

बता दें कि इस तरह का कदम एक्ट के सेक्शन 27 और 28 के तहत उठाया गया है। सराकर द्वारा उठाए गए इस कदम का असर बच्चों और युवाओं के आधार पर पड़ा है। जिनकी उम्र 18 से कम है। सरकार ने उन बच्चों के आधार कार्ड भी ब्लॉक कर दिए हैं जिनकी उम्र 5 साल से उपर हो गई है। जिनके मां-बाप ने दो साल बीत जाने के बाद भी उसे अपडेट नहीं कराया।

बता दें कि अगर आपने अपने आधार कार्ड को लगातार तीन साल तक इस्तेमाल नहीं किया है तो संस्था उसे ब्लॉक कर सकती है। इसलिए आधार नंबर जारी होने के बाद उसका इस्तेमाल जरूर करें ताकि वो ब्लॉक न हो। आप अपने आधार को अपने बैंक के खाते से लिंक करा सकते हैं और अगर आप आईटीआर भरते हैं तो इसे अपने पैन से लिंक कराएं। या सिम खरीदने के लिए उसका इस्तेमाल करें।

वहीं मोबाइल कनेक्शन में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद ये ब्लॉक नहीं होगा। आपका आधार ब्लॉक है या नहीं ये जानने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर वैरिफाई आधार पर क्लिक करें वहां अपना आधार नंबर डाले और सिक्युरिटी कोड डालें उसके बाद वहां एक हरा निशान आएगा जिससे पता चल जाएगा कि आपका आधार चल रहा है। असल में वो हरा निशान ही इस बात की पहचान हा कि आपका आधार एक्टिवेट है।

Related posts

यूपी बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनाएगी `सेवा पखवाड़ा`

Rahul

कुवैत के क्राउन प्रिंस का निधन, मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

Trinath Mishra

करवा चौथ पर अपने बालों को दें ये खास लुक

piyush shukla