अमित गोस्वामी, संवाददाता
गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खेमचंद शर्मा के द्वारा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए नई पानी की टंकी और चार नए ट्यूवेल लगाने की योजना का आज भूमि पूजन कर उद्घाटन किया।
यह भी पढ़े
रामनवमी के अवसर पर रामशिला मंदिर में भक्तों की भीड़, पूजा कर मांगी मन्नतें
विद्त हो कि गोवर्धन कस्बे में विगत करीब छः दशक पिछले नगर पंचायत अध्यक्ष ने पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की दो टंकी बनबाई थी। लेकिन कस्बे को पानी विस्तार होता रहा परन्तु किसी भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस ओर ध्यान नहीं दिया ।
लेकिन वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खेमचंद शर्मा ने इस ओर ध्यान दिया और अथक प्रयास करने के बाद करीब दो करोड़ रुपये की लागत से चार ट्यूवेल और दो लाख लीटर की पानी की टँकी के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया।
गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खेमचंद शर्मा ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट से बड़ा बाजार से लेकर उस इलाके में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से होगी और कस्बे वासियों को सुविधा उपलब्ध होगी । जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता थी और हमेशा रहेगी।