featured यूपी

गोवर्धन: गिरिराज प्रभु को लगाए गए 56 भोग, नौ दिवसीय महोत्सव का समापन, उमड़े भक्त

WhatsApp Image 2022 01 17 at 5.46.35 PM 1 गोवर्धन: गिरिराज प्रभु को लगाए गए 56 भोग, नौ दिवसीय महोत्सव का समापन, उमड़े भक्त

अमित गोस्वामी, संवाददाता

गोवर्धनः सर्दी के चलते ठंडी बयार के बीच जब तलहटी में गिरिराज प्रभु ने अद्भुत  श्रृंगार  के बीच द्वारिकाधीश शैली में दर्शन दिये तो श्रद्धालु भाव- विभोर नजर आए।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 5.46.36 PM 2 गोवर्धन: गिरिराज प्रभु को लगाए गए 56 भोग, नौ दिवसीय महोत्सव का समापन, उमड़े भक्त

यह भी पढ़े

सरकारी नौकरी: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्ती, 23 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख

 

गिरिराज प्रभु का श्वेत पोशाक, स्वर्ण-रजत जड़ित आभूषणों से श्रृंगार  किया गया। माथे पर मोर-मुकुट और हाथ में बांसुरी प्रभु अद्भुत छवि सभी का मन मोह रही थी। ऐसा नजारा श्री गिरिराज धरण सेवा समिति कोटा राजस्थान के श्रद्धालुओं द्वारा पंद्रहवें गिरिराज जी के विशाल छप्पन भोग महोत्सव में देखने को मिला।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 5.46.35 PM 1 गोवर्धन: गिरिराज प्रभु को लगाए गए 56 भोग, नौ दिवसीय महोत्सव का समापन, उमड़े भक्त

 

श्रद्धालुओं ने प्रभु के समक्ष तरह-तरह के पकवान बनाये और छबरियों में सजाकर दिव्यता एवं भव्यता से भोग लगाया।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 5.46.36 PM 1 गोवर्धन: गिरिराज प्रभु को लगाए गए 56 भोग, नौ दिवसीय महोत्सव का समापन, उमड़े भक्त

इससे पूर्व भक्तों ने गिरिराज जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। भक्तों ने गिरिराज महाराज की सामूहिक परिक्रमा लगाई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मोहन लाल कश्यप ने बताया कि नौ दिवसीय उत्सव में श्रीमद्भागवत कथा, छप्पन भोग दर्शन, गिरिराज जी की परिक्रमा व प्रसाद वितरण किया गया। साधु-संतों का स्वागत किया गया। व्यास सौरभ कृष्ण महाराज ने बताया कि द्वापर युगीन तर्ज पर गिरिराज जी के उत्सव का आयोजन किया गया है।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 5.46.35 PM गोवर्धन: गिरिराज प्रभु को लगाए गए 56 भोग, नौ दिवसीय महोत्सव का समापन, उमड़े भक्त

इस अवसर पर सरंक्षक जगदीश लाल सैनी, मंत्री पृथ्वी राज मालव, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, गुलाब चंद नागर, राम स्वरूप पारिता, नरेश राठौर, तेजकरण गुप्ता, छीतर लाल, पवन गुप्ता, गोविंद मंदिर राधाकुंड के मंगल दास महाराज, माधव, नंदकिशोर, किशनो आदि मौजूद रहे ।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 5.46.36 PM गोवर्धन: गिरिराज प्रभु को लगाए गए 56 भोग, नौ दिवसीय महोत्सव का समापन, उमड़े भक्त

Related posts

कोरोना महामारी के बीच सामने आ रहे डेंगू के चौथे स्ट्रेन के मामले, पूरे परिवार पर खतरा

Rani Naqvi

इसरो एक साथ 83 उपग्रह भेजकर विश्व रिकॉर्ड बनाएगा

bharatkhabar

आगरा की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी

piyush shukla