featured देश यूपी

कोर्ट नहीं देगा गोरखपुर मामले में दखल, याचिकाकर्ता जा सकते हैं हाई कोर्ट

Bharat khabar is a leading news network provide latest news in Hindi,

गोरखपुर। गोरखपुर में 7 दिन के अंदर हुई 70 बच्चों की मौत के बाद यह मामला दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। ऐसे में अब इस मामले में कोर्ट ने दखल देने से मना कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि संबंधित मामले में याचिकाकर्ता कोर्ट जा सकता है। कोर्ट का कहना है कि सूबे के सीएम खुद इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में चारों तरफ से घेरा जा रहा है। आए दिन विपक्षी बीजेपी की निंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी इस मामले में बीजेपी की निंदा की है।

Bharat khabar is a leading news network provide latest news in Hindi,
court not interfere of gorakhpur kand

रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र और छात्र नेताओं ने मिलकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और विरोध कर उनके घर पर अंडे टमाटर फेंके। इस दौरान छात्र नेता का ने बताया है कि गोरखपुर में लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान चली गई। छात्र नेता का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का विरोध किया गया है और उनके घर पर अंडे टमाटर फेंके गए हैं।

लेकिन इस मामले में जब पुलिस से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है और अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। समाजवादी पार्टी के छात्रों द्वारा रविवार को प्रदर्शन करने से पहले राजापुर स्थित स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रदर्शन किया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भेजी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक प्रदर्शनकारी वहां से चले गए थे। वही इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया था कि हर साल ही बच्चों की मौत होती है लेकिन स्वास्थ्यत मंत्री के बयान के बाद समाजवादी छात्र भड़क गए और उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने लगे।

Related posts

Petrol-Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर की नई कीमतें

Rahul

उत्तराखण्ड में रूझानों में 51 सीटों पर भाजपा आगे

kumari ashu

UP: 24 घंटे में मिले 18021 नए संक्रमित, मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी की मौत

Shailendra Singh