featured देश

गोरखपुर कांड: ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पर छापेमारी, मालिक फरार

gorakpur kand, raid, oxygen supply company, owner absconding, crime

गोरखपुर। गोरखपुर में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद अब एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। सूबे में योगी सरकार पर एक के बाद एक कई सारे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पर छापेमारी की गई है। ऐसे में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का मालिक फरार बताया जा रहा है।

gorakpur kand, raid, oxygen supply company, owner absconding, crime
gorakpur kand

जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के बाद पता लगा कि कंपनी का मालिक मनीष भंडारी फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस तत्काल लग गई है। लेकिन इस सब के बीच ऑक्सीजन सप्लायर प्रवीण मोदी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि ऑक्सीजन का टेंडर मार्च में ही खत्म हो गया था। लेकिन मानवता के आधार पर अस्पताल में ऑक्सीजन को मुहैया कराया जा रहा था।

उन्होंने बताया है कि इस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई करने का ठेका इलाहाबाद की एक कंपनी के पास है और मार्च में ही ऑक्सीजन सप्लाई करने का ठेका खत्म हो गया था। जहां एक तरफ विपक्षी चारों तरफ से बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर कहा था कि घटना के बाद मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है।

Related posts

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की देश को स्वच्छ बनाने की अपील, लिया स्वच्छता का संकल्प

mohini kushwaha

योगी सरकार का बड़ा फैसला, जहरीली शराब के कारण मौत होने पर दोषियों को होगी फांसी

Rani Naqvi

मध्य प्रदेश: MP बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 3.5 लाख से ज्यादा छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास

pratiyush chaubey